रुद्रप्रयाग: शनिवार को मुंबई में प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग भारत सरकार के 23वें राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल और उनकी टीम को सम्मानित किया गया. टीम को पुरस्कार के रूप में स्वर्ण पदक और दो लाख रुपए प्रदान किए गए. डीएम को डिस्ट्रिक्ट एडहॉक वायरलेस सर्विलांस सिस्टम यूजिंग ड्रोन टेक्नोलॉजी के सफल क्रियान्वयन के लिए पुरस्कार दिया गया.
केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह, डीएम मंगेश घिल्डियाल और उनकी टीम को मुंबई में आयोजित समारोह में पुरस्कार के रूप में स्वर्ण पदक, प्रतीक चिन्ह और दो लाख रुपए की राशि का चेक प्रदान किया गया. बता दें कि जनपद में बतौर जिलाधिकारी के रूप में तैनाती के बाद से डीएम घिल्डियाल ने अपनी कार्यकुशलता के रूप में अलग छाप छोड़ी है. जिसमें आपदा प्रबंधन के साथ केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की ड्रोन के जरिए लाइव मॉनीटरिंग करने में सफलता पाई गई.