रुद्रप्रयाग:जिलाधिकारी वंदना सिंह ने नगर पालिका, नगर पंचायत अध्यक्ष और सभासदों को कोविड-19 के प्रति जागरूक किया. साथ ही अधिकारियों को कोरोना से संबंधित शंकाओं को दूर किया. उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर क्षेत्र और गांव में भ्रांति फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. कोरोना का संक्रमण न फैले इसके लिए आवश्यक है कि अधिक से अधिक लोग जांच कराई जाए.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित क्षेत्रों में जाकर लोगों की सैंपलिंग की जा रही है. सभी सैंपलिंग अभियान में जांच कराए. जिससे सभी लोग सुरक्षित रहेगा. जिला कार्यालय में डीएम ने नगरपालिका, नगर पंचायत अध्यक्ष और सभासदों को कोविड -19 के प्रति जागरूक किया. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में कोरोना को लेकर विभिन्न प्रकार की भ्रांतियां फैलाई जा रही है. जो कि पूर्णतः गलत है. किसी भी तरह के भ्रामक प्रचार प्रसार और अंधविश्वास से बचने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में भ्रांतियां फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.