उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी ने किया त्रियुगीनारायण मंदिर का निरीक्षण - रुद्रप्रयाग हिंदी समाचार

डीएम मनुज गोयल ने त्रियुगीनारायण मंदिर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि त्रियुगीनारायण में पर्यटकों की आवाजाही व सुविधा को लेकर शौचालय का निर्माण किया जाना आवश्यक है.

rudraprayag
जिलाधिकारी ने किया त्रियुगीनारायण मंदिर का निरीक्षण

By

Published : Feb 14, 2021, 10:11 AM IST

रुद्रप्रयाग:जिलाधिकारी मनुज गोयल ने शिव-पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मंदिर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण के निर्देश दिए. जिससे ग्रामीण क्षेत्र भी स्वच्छ व सुन्दर हो सकें.

गौर हो कि डीएम मनुज गोयल ने त्रियुगीनारायण के निरीक्षण के दौरान कहा कि त्रियुगीनारायण में पर्यटकों की आवाजाही व सुविधा को लेकर शौचालय का निर्माण किया जाना आवश्यक है. पर्यटकों की सुविधा के लिए शौचालय निर्माण के लिए उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तीन स्तरीय समिति गठित की गई. समिति में मंदिर समिति व परियोजना प्रबंधक स्वजल द्वारा भूमि चिन्हित कर रिपोर्ट जिलाधिकारी को उपलब्ध कराएंगे.

ये भी पढ़ें: PM जन औषधि योजनाः सस्ते इलाज का सपना अभी भी 'हिमालय चढ़ने जैसा', जानिए हकीकत

इसके बाद डीएम ने गौरीकुंड बाजार से गौरीगांव के मध्य निरीक्षण के दौरान पाया कि खेतों में घोड़े खच्चर के अस्तबल में घोड़े खच्चरों के मल निस्तारण के लिए ग्रामीणों को मनरेगा व स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कंपोस्ट पिट बनाने के लिए सीडीओ, एसडीएम, परियोजना प्रबन्धक स्वजल को संयुक्त निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details