उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अलकनंदा-मंदाकिनी संगम पर सुरक्षा निर्माण कार्य का DM ने किया निरीक्षण - rudraprayag DM inspects construction work

रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी मनुज गोयल ने अलकनंदा-मंदाकिनी के संगम स्थल पर हो रहे सुरक्षा निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने आरती को भव्य बनाने के लिए नगर पालिका को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

rudraprayag
सुरक्षा निर्माण कार्य का डीएम ने किया निरीक्षण

By

Published : Dec 9, 2020, 9:16 AM IST

Updated : Dec 9, 2020, 11:31 AM IST

रुद्रप्रयाग: अलकनंदा-मंदाकिनी के संगम स्थल पर हो रहे सुरक्षा निर्माण कार्य का जिलाधिकारी मनुज गोयल ने निरीक्षण किया. उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिशांसी अभियंता को स्पष्ट निर्देश दिए कि मंदिर और जनहित की सुरक्षा को देखते हुए निर्माण कार्यों को जल्द पूरा किया जाय. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने रुद्रप्रयाग संगम की आरती को भव्य बनाने के लिए नगरपालिका को आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

सुरक्षा निर्माण कार्य का डीएम ने किया निरीक्षण

उन्होंने कहा कि स्थानीय के साथ ही दूर दराज से आने वाले पर्यटक भी आरती में शामिल हो सकें, इसके लिए योजना बनाकर कार्य शुरू किया जाय. मंदिर में पूरे सीजन यात्रियों की आवाजाही बनी रहती है. बता दें कि मंदाकिनी नदी के बाएं तट पर स्थित पौराणिक रुद्रनाथ मंदिर, नारद शिला और अन्य अवस्थापनाओं पर बाढ़ सुरक्षा योजना का कार्य किया जा रहा है. सिंचाई विभाग द्वारा 55 लाख 26 हजार की लागत से बाढ़ नियंत्रण दीवार का निर्माण किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:मेलाधिकारी ने ली विभागों की बैठक, महाकुंभ को लेकर दिए दिशा-निर्देश

जिलाधिकारी मनुज गोयल ने निरीक्षण करते हुए अधिशासी अभियंता को निर्माण कार्यों में सुरक्षा और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने को कहा. उन्होंने कहा कि संगम स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात होने जरूरी हैं. यहां पर पूरे साल तीर्थ यात्रियों का आना जाना लगा रहता है. साथ ही शाम में संगम स्थल पर आरती की जाती है. जिलाधिकारी ने आरती को भव्य बनाने के लिए नगर पालिका को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

निर्माण कार्यों की जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता सिंचाई प्रताप सिंह बिष्ट ने बताया कि इस वर्ष 20 नवंबर से यह कार्य शुरू किया गया है और 31 मार्च 2021 तक कार्य को पूरा किया जाना है. वर्तमान में विभाग द्वारा नदी को डाइवर्ट करने का कार्य प्रगति पर है.

Last Updated : Dec 9, 2020, 11:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details