रुद्रप्रयाग: अलकनंदा-मंदाकिनी के संगम स्थल पर हो रहे सुरक्षा निर्माण कार्य का जिलाधिकारी मनुज गोयल ने निरीक्षण किया. उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिशांसी अभियंता को स्पष्ट निर्देश दिए कि मंदिर और जनहित की सुरक्षा को देखते हुए निर्माण कार्यों को जल्द पूरा किया जाय. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने रुद्रप्रयाग संगम की आरती को भव्य बनाने के लिए नगरपालिका को आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि स्थानीय के साथ ही दूर दराज से आने वाले पर्यटक भी आरती में शामिल हो सकें, इसके लिए योजना बनाकर कार्य शुरू किया जाय. मंदिर में पूरे सीजन यात्रियों की आवाजाही बनी रहती है. बता दें कि मंदाकिनी नदी के बाएं तट पर स्थित पौराणिक रुद्रनाथ मंदिर, नारद शिला और अन्य अवस्थापनाओं पर बाढ़ सुरक्षा योजना का कार्य किया जा रहा है. सिंचाई विभाग द्वारा 55 लाख 26 हजार की लागत से बाढ़ नियंत्रण दीवार का निर्माण किया जा रहा है.