रुद्रप्रयाग:केदारनाथ धाम में कराए जा रहे पुनर्निर्माण कार्यों का डीएम वंदना सिंह ने निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने कार्यदायी संस्थाओं को समय पर कार्य पूर्ण करने के साथ ही प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.
डीएम ने किया केदारनाथ धाम में हो रहे कार्यों का निरीक्षण. बता दें कि, डीएम ने केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों, मेडिकल रिलीफ पोस्ट, शंकराचार्य समाधि स्थल, भैरव गदेरा मार्ग, सरस्वती घाट, मंदाकिनी घाट, रेतस कुंड, उद्धव कुंड, आस्था पथ आदि का निरीक्षण किया. उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को समय पर कार्य पूर्ण करने के साथ ही प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. वहीं, कोरोना को देखते हुए यात्रियों के धाम में पहुंचने पर गोल चबूतरे के पास थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है.
डीएम ने धाम में ड्यूटी दे रहे चिकित्सक डॉक्टर रोहित तिवारी को चबूतरे के पास मेडिकल जांच का बोर्ड लगाने को कहा. जिससे यात्रियों को आसानी से पता लग सके कि यहां स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. सेक्टर अधिकारी केदारनाथ को दो पीआरडी जवानों की ड्यूटी सभा मंडप में लगाने का निर्देश दिया.
रुद्रप्रयाग डीएम का केदारनाथ दौरा. इस दौरान डीएम ने शंकराचार्य समाधि का निरीक्षण किया और धीमी प्रगति पर कार्यदायी संस्था को कार्य में तेजी लाने और दिसंबर 2020 तक कार्य पूरा करने के निर्देश दिए. साथ ही अधिकारियों को केदारनाथ में प्राचीन शैली के पूर्व से बने हुए भवनों की सूची बनाने और धाम में तीर्थ पुरोहितों के बन चुके भवनों में आ रही शिकायतों की रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.
पढ़ें:नेपाल की सीमा पर नवनिर्मित सड़क से चीन को हो सकता है फायदा : विशेषज्ञ
बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे केदारनाथ
बता दें कि, केदारनाथ धाम में यात्रियों की पिछले एक हफ्ते से आवाजाही हो रही है. केदारनाथ धाम में प्रत्येक दिन 15 सौ से अधिक यात्री पहुंच रहे हैं. कोरोना टेस्ट की अनिवार्यता समाप्त होने के बाद अब देश के विभिन्न हिस्सों से यात्री बाबा के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. तमिलनाडु से पहुंची महिला यात्री का कहना है कि उन्होंने अच्छे से बाबा के दर्शन किए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ धाम में अच्छे कार्य किए हैं.
केदारनाथ धाम में कराए जा रहे पुनर्निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण.