रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी मनुज गोयल ने गौरीकुंड से केदारनाथ धाम तक बर्फबारी में पैदल मार्ग में हो रहे पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को समय से निर्माण कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्यों में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
बता दें कि केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों को लेकर जिलाधिकारी अधिकारियों के साथ केदारनाथ धाम पहुंचे. इस दौरान केदार धाम में भारी बर्फबारी शुरू हो गयी, जो दो दिनों जारी रही. पुनर्निर्माण कार्यों के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जल्द ही दोबारा पुनर्निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया जाएगा. गौरीकुंड से केदारनाथ पैदल मार्ग में संचालित पुनर्निर्माण कार्यों के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था लोनिवि व डीडीएमए को निर्धारित समय तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए.