उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ हाईवे पर जल्द कटिंग कार्य पूरा करने के निर्देश, पार्किंग सुविधा को लेकर कवायद तेज - Rudraprayag DM

Rudraprayag Highway Work रुद्रप्रयाग में हाईवे कार्य पर डीएम ने संबंधित अधिकारियों को कटिंग का कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. साथ ही डीएम ने हाईवे पर पार्किंग के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया. जिससे बाहर से आने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 12, 2024, 8:43 AM IST

रुद्रप्रयाग: केदानाथ धाम की आगामी यात्रा को लेकर डीएम सौरभ गहवार ने कुंड से गौरीकुंड तक यात्रा व्यवस्थाओं व तैयारियों का जायजा लिया. केदारनाथ यात्रा मार्ग में यात्रा के दौरान जाम की स्थिति से निजात पाने के लिए डीएम डाॅ. सौरभ गहवार ने विभिन्न स्थानों पर पार्किंग स्थल भी चिन्हित किए. साथ ही एनएच विभाग को 31 जनवरी तक रोड़ कटिंग का कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए.

डीएम ने व्यवस्थाओं व तैयारियों का लिया जायजा

डीएम डाॅ. सौरभ गहवार ने यात्रा से जुड़े सभी अधिकारियों के साथ कुंड से लेकर गौरीकुंड तक सड़क, बिजली-पानी की आपूर्ति, पार्किंग व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अभी से सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए. राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग की ओर से किए जा रहे सड़क निर्माण कार्यों को यात्रा शुरू होने से पूर्व ही पूर्ण करने को कहा. खासकर रोड कटिंग कार्य 31 जनवरी तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए. कुंड बैराज के समीप निर्माणाधीन सुरक्षा दीवार कार्य और सेमी गांव के समीप करीब दो किलोमीटर सिंकिंग जोन का सुधारीकरण एवं आरसीसी कार्य गुणवत्ता पूर्ण तरीके से करने को कहा.
पढ़ें-आने वाले दिनों में रुद्रप्रयाग शहर दिखेगा चकाचक, संवारने की दिशा में चल रहा कार्य

जिलाधिकारी ने सड़क निर्माण एवं सुधारीकरण के दौरान निकल रहे मलबे का निस्तारण भी कटिंग के साथ करने को कहा. यात्रा के दौरान यात्रा मार्ग पर जाम की समस्या ना हो एवं यातायात निर्बाध रूप से संचालित होता रहे, इसके लिए जिलाधिकारी ने यात्रा मार्ग में कई स्थानों पर पार्किंग स्थल भी चिन्हित किए. उन्होंने मैखंडा, फाटा एवं रामपुर डाट पुलिया के पास में पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित कर राष्ट्रीय राजमार्ग एवं संबंधित एजेंसियों को स्थलों का सर्वे कर पार्किंग के लिए प्रस्ताव तैयार करने को कहा. वहीं रामपुर डाट पुलिया के समीप पार्किंग के साथ ही पर्यटन विभाग के सहयोग से सौंदर्यीकरण एवं व्यू प्वाइंट विकसित करने का प्रस्ताव भी तैयार करने के निर्देश दिए.

डीएम ने हाईवे कार्य का किया निरीक्षण

वहीं सोनप्रयाग पुल के समीप वाहनों की आवाजाही के लिए पर्याप्त स्थान तैयार करने की संभावनाएं देखते हुए प्रस्ताव तैयार करने को कहा. वहीं गौरीकुंड शटल पार्किंग स्थल के चैड़ीकरण एवं पार्किंग को डबल स्टोरी विकसित करने तथा गौरीकुंड बाजार में सेक्टर ऑफिस एवं डंडी-कंडी बुकिंग ऑफिस के सुधारीकरण का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश डीडीएमए को दिए. गौरीकुंड से बाबा केदारनाथ को जा रहे पैदल ट्रैकिंग मार्ग पर भीड़ एवं जाम की स्थिति से निजात पाने के लिए जिलाधिकारी ने गौरी माई मंदिर के समीप से वैकल्पिक मार्ग की सम्भावनाएं देखते हुए इसका प्रस्ताव तैयार करने को कहा. गौरी मंदिर के समीप पेयजल निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों को 20 फरवरी तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करने को कहा.

पढ़ें-शहर की दीवारों पर उकेरी जा रही धार्मिक तस्वीरें, रोड मैप से यात्रियों को होगी सुविधा

मुनकुटिया से गौरीकुंड-घोड़ा पड़ाव तक घोड़े-खच्चर के लिए तैयार पैदल मार्ग को दुरुस्त करने के साथ ही पूरे मार्ग में सोलर एवं विद्युत लाइट लगवाने का प्रस्ताव भी तैयार करने के निर्देश डीडीएमए को दिए. जिलाधिकारी ने सिंचाई खंड केदारनाथ को गौरीकुंड से लेकर सोनप्रयाग शटल सेवा के शुरुआती स्थल तक नदी सुधारीकरण के लिए संभावित स्थानों पर सुरक्षा दीवार निर्माण करने को कहा. वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग को भी इस बीच सभी संभावित स्थानों पर सड़क सुधारीकरण एवं इंटरलॉकिंग करवाने के निर्देश दिए. इसके अलावा सोनप्रयाग शटल शिव पुलिया के समीप जिला प्रशासन की शेड एवं अन्य बिल्डिंगों के सौंदर्यीकरण करने को कहा. उन्होंने संभावित स्थानों पर ऐपण कला करने के भी निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details