रुद्रप्रयाग: केदानाथ धाम की आगामी यात्रा को लेकर डीएम सौरभ गहवार ने कुंड से गौरीकुंड तक यात्रा व्यवस्थाओं व तैयारियों का जायजा लिया. केदारनाथ यात्रा मार्ग में यात्रा के दौरान जाम की स्थिति से निजात पाने के लिए डीएम डाॅ. सौरभ गहवार ने विभिन्न स्थानों पर पार्किंग स्थल भी चिन्हित किए. साथ ही एनएच विभाग को 31 जनवरी तक रोड़ कटिंग का कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए.
डीएम डाॅ. सौरभ गहवार ने यात्रा से जुड़े सभी अधिकारियों के साथ कुंड से लेकर गौरीकुंड तक सड़क, बिजली-पानी की आपूर्ति, पार्किंग व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अभी से सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए. राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग की ओर से किए जा रहे सड़क निर्माण कार्यों को यात्रा शुरू होने से पूर्व ही पूर्ण करने को कहा. खासकर रोड कटिंग कार्य 31 जनवरी तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए. कुंड बैराज के समीप निर्माणाधीन सुरक्षा दीवार कार्य और सेमी गांव के समीप करीब दो किलोमीटर सिंकिंग जोन का सुधारीकरण एवं आरसीसी कार्य गुणवत्ता पूर्ण तरीके से करने को कहा.
पढ़ें-आने वाले दिनों में रुद्रप्रयाग शहर दिखेगा चकाचक, संवारने की दिशा में चल रहा कार्य
जिलाधिकारी ने सड़क निर्माण एवं सुधारीकरण के दौरान निकल रहे मलबे का निस्तारण भी कटिंग के साथ करने को कहा. यात्रा के दौरान यात्रा मार्ग पर जाम की समस्या ना हो एवं यातायात निर्बाध रूप से संचालित होता रहे, इसके लिए जिलाधिकारी ने यात्रा मार्ग में कई स्थानों पर पार्किंग स्थल भी चिन्हित किए. उन्होंने मैखंडा, फाटा एवं रामपुर डाट पुलिया के पास में पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित कर राष्ट्रीय राजमार्ग एवं संबंधित एजेंसियों को स्थलों का सर्वे कर पार्किंग के लिए प्रस्ताव तैयार करने को कहा. वहीं रामपुर डाट पुलिया के समीप पार्किंग के साथ ही पर्यटन विभाग के सहयोग से सौंदर्यीकरण एवं व्यू प्वाइंट विकसित करने का प्रस्ताव भी तैयार करने के निर्देश दिए.