रुद्रप्रयाग:केदारनाथ धाम में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने परिवार समेत पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया. साथ ही कार्यदायी संस्थाओं को काम में तेजी लाने के लिए गुणवत्ता और समय सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने आदि शंकराचार्य समाधि स्थल का भी निरीक्षण किया. वहीं, बेटे को कंधे पर बैठाकर डीएम ने केदार यात्रा कराई, जिसे देख लोग काफी खुश नजर आए.
बता दें कि शंकराचार्य समाधि का कार्य दो चरणों में किया जाना है, जिसमें प्रथम चरण में खुदाई का कार्य पूरा किया जा चुका है. द्वितीय चरण में निर्माण का कार्य किया जाना है. इसके साथ ही डीएम ने सरस्वती नदी में निर्माणाधीन सुरक्षा दीवार और आस्था पथ का निरीक्षण किया. सरस्वती नदी पर स्थित घाट से मंदिर के मुख्य मार्ग पर शॉपिंग प्लाजा का निर्माण कार्य प्रस्तावित है. प्लाजा के निर्माण के लिए डीएम ने जमीन का जायजा लिया. वहीं, आस्था पथ का 60 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है. इस यात्रा सीजन से पूर्व ही आस्था पथ का कार्य पूरा हो जाएगा. मंदाकनी नदी की रिकलैम जगह पर व्यापार संघ द्वारा दुकानों की मांग के संबंध में डीएम ने प्रस्ताव शासन को भेजने की बात कही है.
ये भी पढ़ें:केदारनाथ धाम में लैंडिंग के वक्त हेलीकॉप्टर क्रैश, 6 यात्री थे सवार