रुद्रप्रयाग: आगामी केदारधाम यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिलाधिकारी मनुज गोयल ने जिला कार्यालय सभागार में यात्रा से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली और यात्रा के सफल संचालन के लिए सुझाव लिए. साथ ही सभी व्यवस्थाएं समय से बहाल करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं को देखते हुए डीएम ने राजस्व उप निरीक्षक व ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को संबंधित क्षेत्रों में आवश्यक रूप से बैठने के निर्देश दिए हैं.
जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि उनका उद्देश्य है कि यात्रियों को बेहतर सुविधा दी जाए. इसके लिए नियत अंतराल में साइनेज बोर्ड, शौचालय की व्यवस्था की जाएगी. यात्रा मार्गों में साइन बोर्ड इस प्रकार से लगाएं, जो कि आसानी से यात्री को दिखाई दें, द्विभाषी व पठनीय हो. सुलभ इंटरनेशनल के इंचार्ज को यात्रा मार्गों के मुख्य पड़ावों पर शौचालय की बेहतर सुविधा उपलब्ध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
जिलाधिकारी ने कहा कि यात्रा व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने में किसी तरह की लापरवाही पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी. केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले संबंधित विभागों द्वारा सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाएं. सड़कों सहित यात्रा मार्ग तक विभिन्न पडावों पर यात्रियों की सुविधा के लिए सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं हर-हाल बहाल की जानी जरूरी है. विद्युत पेयजल, संचार सेवाएं, खाद्यान्न, साफ-सफाई की व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए.