उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

DM ने की जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश - रुद्रप्रयाग हिंदी समाचार

जिलाधिकारी मनुज गोयल ने जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक की. इस दौरान उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

rudraprayag
DM ने की जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक

By

Published : Jun 24, 2021, 7:40 PM IST

रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी मनुज गोयल ने जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक की. इस दौरान उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने नगर पालिका और नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों से उनके क्षेत्रों से संबंधित नगरीय क्षेत्रों के कुल मकानों, परिवारों और कुल आबादी को लेकर जानकारी मांगी. साथ ही श्मशान घाट और मुर्दाघरों में होने वाले शवदाह की माॅनीटरिंग के आदेश दिए. बैठक में ऊखीमठ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी नहीं पहुंचे, जिसपर उन्होंने नाराजगी जताई.

बैठक के दौरान जिलाधिकारी मनुज गोयल ने अधिकारियों को नगरीय क्षेत्रों में साफ-सफाई, पुराने कूड़े के ढेरों और नगरीय क्षेत्रों की कुल आबादी को लेकर आवश्यक निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने हरेला पर्व को लेकर वन विभाग को तैयारी पुख्ता करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि हरेला पर्व के अवसर पर किए जाने वाले वृक्षारोपण को वृहद रूप दिया जाए.

ये भी पढ़ें: कोविड जांच फर्जीवाड़े पर हमलावर कांग्रेस, कहा- BJP ने कुंभ और गंगा की गरिमा को किया दागदार

साथ ही इस अवसर पर ज्यादा से ज्यादा फलदार, छायादार और अन्य उपयोगी पौधे लगाए जाएं. इससे पूर्व उन्होंने आगामी 28 जून को नगर पालिका/पंचायतों और वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी निर्धारित कार्यक्रम की रूपरेखा के साथ उपस्थित हों. वहीं, डीएम ने पुराने कूड़े के ढेरों की सफाई को लेकर भी अधिकारियों के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details