रुद्रप्रयाग: चारधाम सड़क परियोजना के अंतर्गत बदरीनाथ और केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रहे पहाड़ी के कटान का काम चल रहा है. ऐसे में पहाड़ियों के कटान का मलबा सीधे अलकनंदा और मंदाकिनी में पहुंच रहा है, ऐसे में इन नदियों को भारी नुकसान हो रहा है. कई स्थानों पर लगातार बहने वाली नदियों में मलबा डाला जाने से धारा प्रवाह रुकने से छोटी-छोटी झील तक बन रही हैं, जो कि भविष्य में खतरनाक भी साबित हो सकती है.
चारधाम परियोजना के कार्यों से संबंधित सड़क चैड़ीकरण का काम चल रहा है. कटान का मलबा सीधे नदियों में डाला जा रहा है. नदियों में मलबा और बोल्डर डाले जाने की शिकायतों पर जिलाधिकारी मनुज गोयल ने राष्ट्रीय राजमार्गों के स्थलीय निरीक्षण के लिए तीन टीमों का गठन किया है. ये तीनों टीमें संयुक्त रूप से 15 दिनों के भीतर दोनों राष्ट्रीय राजमार्गों का स्थलीय निरीक्षण कर इसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को देगी.