रुद्रप्रयाग: विकासखण्ड अगस्त्यमुनि के अन्तर्गत पट्टी तल्ला कालीफाट छजुला के ग्रामीणों की अराध्य देवी क्वारिंका की चौथे चरण की दिवारा यात्रा निकाली गई है. इस दौरान भगवती सहित अनेक देवी-देवताओं के निशाण गांवों का भ्रमण कर श्रद्धालुओं को आशीष दे रहे हैं. वहीं, 92 वर्षों बाद भगवती क्वारिंका के क्षेत्र आगमन से ग्रामीणों में भारी उत्साह बना हुआ है.
पढ़ें-सीएम तीरथ ने हरकी पैड़ी पर की पूजा-अर्चना, कहा- साधु-संतों को नहीं करना नाराज
बता दें कि भगवती क्वारिंका का चौथे चरण की दिवारा यात्रा आठ मार्च से शुरू हुई थी. बुधवार को जगोठ गांव में पण्डित तुलसी राम भट्ट, बृजमोहन भट्ट और मिथलेश भट्ट ने ब्रह्म बेला पर पंचाग पूजन के तहत अनेक पूजायें संपन्न कर भगवती क्वारिंका सहित तैतीस कोटि देवी-देवताओं की आरती उतारी और भगवती क्वारिंका से अगले पड़ाव के लिए रवाना होने की विनती मांगी. जिसके बाद नौ बजे भगवती क्वारिंका की दिवारा यात्रा ने जगोठ गांव का भ्रमण कर ग्रामीणों को आशीष दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने भगवती को अनेक प्रकार की पूजा सामग्रियों से अघ्र्य लगाकर मनौती मांगी.
वहीं, 11 बजे भगवती क्वारिंका की दिवारा यात्रा गांव से विदा हुई. जहां, ग्रामीणों और धियाणियों ने मीलों दूर तक भावुक क्षणों के साथ भगवती क्वारिंका को विदाई दी. दिवारा यात्रा के बाजगुड्डू गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने पुष्प से भगवती क्वारिंका की दिवारा यात्रा का भव्य स्वागत किया खुशहाली की कामना की. बाजगुड्डू गांव का नगर भ्रमण करने के बाद भगवती क्वारिंका की दिवारा यात्रा रात्रि प्रवास के लिए जहंगी गांव पहुंची.