उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना से लड़ाई के लिए रुद्रप्रयाग है तैयार, हर गांव में पहुंचाया जा रहा मास्क और सैनेटाइजर - amra devi shah rudraprayag news

रुद्रप्रयाग की जिला पंचायत अध्यक्ष अमरा देवी शाह ने भरोसा दिलाया कि कोरोना से निपटने की पूरी तैयारी कर ली गई है. उन्होंने इस बारे में विस्तृत जानकारी दी. साथ ही उन्होंने जिलेवासियों से सहयोग की अपील की.

रुद्रप्रयाग कोरोना वायरस समाचार, rudraprayag covid-19 updates
अमरा देवी शाह ने दिया ये भरोसा.

By

Published : Apr 23, 2020, 9:14 PM IST

रुद्रप्रयाग:कोरोना महामारी को देखते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अमरा देवी शाह जिले में हर स्थिति पर गंभीरता से नजर रखे हुए हैं. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को दस लाख की धनराशि आवंटित कर मास्क और सैनिटाइजर की तत्काल आपूर्ति करने के निर्देश दिए हैं. जिला पंचायत अध्यक्ष अमरा देवी शाह ने बताया कि नगर पालिका और नगर पंचायतों के पास पर्याप्त सैनिटाइजर और मास्क उपलब्ध हैं.

उन्होंने कहा कि जहां तक ग्रामीण इलाकों की बात है तो वहां जिला पंचायत अपने जिला पंचायत सदस्यों के जरिए हर गांव तक मास्क और सैनिटाइजर पहुंचा रही है. उन्होंने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दस लाख की धनराशि दी गई है. मास्क तथा सैनिटाइजर की डिमांड की गई है. लगभग छह लाख का सामान उपलब्ध हो गया है और जिला पंचायत सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई है. उन्होंने कहा कि गांवों में लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है, जो भी टीम गावों में मास्क और सैनिटाइजर की आपूर्ति करने जा रही है, उन्हें भी सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड के लिए अच्छी खबर, 'कोरोना वॉरियर्स' अभी तक संक्रमण से सुरक्षित

उन्होंने यह भी कहा कि ग्राम प्रधानों से अपील की जा रही है कि अपने-अपने गावों पर पूरी नजर रखें. उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स, पुलिस और सफाई कर्मचारियों की मेहनत और मीडिया की जागरूकता से हमारा जिला सुरक्षित है. उन्होंने जिले वासियों से कहा कि कोरोना महामारी के इस युद्ध में हर नागरिक को पूरे संकल्प के साथ इस बीमारी को भगाने में साथ देना चाहिए. साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिले में कोरोना बीमारी के खिलाफ हमारा सिस्टम पूरी सतर्कता से काम कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details