रुद्रप्रयाग:जिला कार्यालय सभागार में मेडिकल व पुलिस टीम को कोरोना वायरस को लेकर संदिग्ध लोगों की पहचान और उनकी स्वास्थ्य संबंधि जांच के लिए प्रशिक्षण दिया गया. इस मौके पर जिला अधिकारी ने कहा कि शहर और ब्लॉक रिस्पॉन्स टीम द्वारा कन्फर्म केस के बाद उस व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस कर सूची स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही इन्हीं लोगों के स्वास्थ्य का फॉलोअप स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जाएगा.
जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण टीम को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कोरोना वायरस संक्रमण को तभी फैलने से रोक पाएंगे जब इस कार्य में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी सुरक्षा का किस प्रकार से ख्याल रखना है वो पता हो. इसकी पूरी जानकारी हो, इसके लिए सभी अधिकारियों और कार्मिकों का प्रशिक्षित होना आवश्यक है.