रुद्रप्रयाग:एचडीएफसी शाखा द्वारा रुद्रप्रयाग में एटीएम मशीन लगा दी गयी है, जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी मनुज गोयल एवं पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह ने किया. एटीएम लगने से इसका लाभ अधिकारी, कर्मचारियों के साथ ही स्थानीय जनता और दूर-दराज से जिला कलेक्ट्रेट पहुंचने वाले लोगों को मिलेगा.
बता दें कि जिला मुख्यालय से चार किमी की दूरी पर खुरड़ में डीएम कार्यालय स्थापित है. जब से डीएम कार्यालय का निर्माण हुआ है तब से यहां पर एटीएम लगाये जाने की मांग की जा रही थी. आसपास का क्षेत्र भी काफी बढ़ा है, बावजूद यहां पर कोई भी एटीएम नहीं था. एटीएम की सुविधा के लिए अधिकारी एवं कर्मचारियों को चार किमी की दौड़ लगानी पड़ती थी, लेकिन अब जिला कलेक्ट्रेट परिसर में एचडीएफसी बैंक का एटीएम लगा दिया गया है. शुक्रवार को डीएम मनुज गोयल एवं एसपी नवनीत सिंह ने एटीएम का रिबन काटकर शुभारंभ किया.