उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: एटीएम का जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया शुभारंभ - Rudraprayag District Magistrate Manuj Goyal

जिला मुख्यालय से चार किमी की दूरी पर खुरड़ में डीएम कार्यालय स्थापित है. जब से डीएम कार्यालय का निर्माण हुआ है तब से यहां पर एटीएम लगाये जाने की मांग की जा रही थी

DM Manuj Goyal
जिलाधिकारी मनुज गोयल

By

Published : Jan 16, 2021, 10:23 AM IST

रुद्रप्रयाग:एचडीएफसी शाखा द्वारा रुद्रप्रयाग में एटीएम मशीन लगा दी गयी है, जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी मनुज गोयल एवं पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह ने किया. एटीएम लगने से इसका लाभ अधिकारी, कर्मचारियों के साथ ही स्थानीय जनता और दूर-दराज से जिला कलेक्ट्रेट पहुंचने वाले लोगों को मिलेगा.

बता दें कि जिला मुख्यालय से चार किमी की दूरी पर खुरड़ में डीएम कार्यालय स्थापित है. जब से डीएम कार्यालय का निर्माण हुआ है तब से यहां पर एटीएम लगाये जाने की मांग की जा रही थी. आसपास का क्षेत्र भी काफी बढ़ा है, बावजूद यहां पर कोई भी एटीएम नहीं था. एटीएम की सुविधा के लिए अधिकारी एवं कर्मचारियों को चार किमी की दौड़ लगानी पड़ती थी, लेकिन अब जिला कलेक्ट्रेट परिसर में एचडीएफसी बैंक का एटीएम लगा दिया गया है. शुक्रवार को डीएम मनुज गोयल एवं एसपी नवनीत सिंह ने एटीएम का रिबन काटकर शुभारंभ किया.

पढ़ें-देहरादून: बिना अनुमति रैली निकालना कांग्रेसियों को पड़ा भारी, प्रीतम सिंह समेत कई के खिलाफ FIR दर्ज

इस अवसर पर जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि कलेक्ट्रेट में एटीएम की आवश्यकता महसूस की जा रही थी. अधिकारी एवं कर्मचारियों को एटीएम की सुविधा नहीं मिल पा रही थी, जिस कारण उन्हें चार किमी दूर रुद्रप्रयाग बाजार जाना पड़ता था. अब उनकी समस्या का समाधान हो गया है. साथ ही स्थानीय जनता को भी इसका लाभ मिलेगा. एचडीएफसी बैंक शाखा रुद्रप्रयाग के उप प्रबंधक अनिल सिंह बिष्ट ने बताया कि केदारनाथ में भी बैंक का एटीएम लगा है. यात्रा के समय तीर्थयात्रियों को एटीएम सुविधा प्रदान की जाती है. इसके अलावा शीतकाल के समय कार्य करने वाले मजदूर एवं कर्मचारियों को भी एटीएम का लाभ मिलता है. उन्होंने कहा कि जिले में एचडीएफसी बैंक की सेवा से जनता काफी खुश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details