उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी ने किया अमसारी क्षेत्र का औचक निरीक्षण, अवैध निर्माण पर कार्रवाई के दिए निर्देश - disposal of organic and abiotic waste

जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने किया अमसारी क्षेत्र में नए बस अड्डे से ट्रॉली के संचालन स्थल का निरीक्षण किया. साथ ही अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को क्षेत्र में किए गए अवैध निर्माणों पर कार्रवाई के दिए आदेश दिए हैं.

जिलाधिकारी ने किया अमसारी क्षेत्र का औचक निरीक्षण.

By

Published : Nov 20, 2019, 10:42 AM IST

रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने अमसारी क्षेत्र में नए बस अड्डे से ट्रॉली के संचालन स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ट्रॉली संचालन स्थल पर अवैध निर्माण द्वारा बनाई गई दुकानों को सीज करने के साथ ही पांच हजार का जुर्माना वसूलने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.

बता दें कि निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद से जैविक और अजैविक कूड़े के निस्तारण के संबंध में जानकारी ली. जिस पर अधिशासी अधिकारी ने बताया कि पालिका द्वारा प्रतिदिन घर-घर से कूड़ा एकत्रित कर उसे ट्रेंचिंग ग्राउण्ड में पहुंचाया जा रहा है. साथ ही बताया कि वर्तमान में नगर पालिका क्षेत्र से प्रतिदिन लगभग तीन टन जैविक और अजैविक कूड़ा ट्रेंचिंग ग्राउण्ड लाया जा रहा है. साथ ही पालिका कर्मियों द्वारा कूडे़ को पृथक कर निस्तारण किया जा रहा है. साथ ही पालिका द्वारा कूड़े के निस्तारण के लिए कंपेक्टर मशीन भी लगायी गई है.

ये भी पढ़े:VIDEO: अचानक चलती कार बनी आग का गोला, चालक ने कूदकर बचाई जान

वहीं जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को क्षेत्र में मौजूद सभी अवैध दुकानों और प्रतिष्ठानों पर नियमानुसार चालान करने के लिए निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details