उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पलभर में मिट्टी हुई जीवनभर की जमा पूंजी, अब टेंट में रहने को मजबूर आपदा पीड़ित रामेश्वरी देवी - Rameshwari Devi

रुद्रप्रयाग में पिछले हफ्ते हुई भारी बारिश में घरड़ा गांव की रामेश्वरी देवी का आशियाना तबाह हो गया था. अब रामेश्वरी देवी ने गांव से दूर टेंट में शरण ले ली है. प्रशासन ने रामेश्वरी देवी को एक मात्र टेंट उपलब्ध कराया है. रामेश्वरी देवी के बच्चों की बढ़ाई प्रभावित हुई है. जिलाधिकारी ने जल्द ही जरूरी सुविधाएं प्रदान करने की बात कही है.

rudraprayag
रुद्रप्रयाग

By

Published : Sep 4, 2022, 12:12 PM IST

Updated : Sep 4, 2022, 1:28 PM IST

रुद्रप्रयाग:मानसूनी सीजन की बारिश पहाड़ों पर आफत बनकर बरसती है, जिससे कई लोग आपदा में काल के गाल में समा जाते हैं तो वहीं कई लोग अपना घर और खेत-खलिहान गंवा देते हैं. ऐसी ही कुछ स्थिति जनपद के दूरस्थ क्षेत्र घरड़ा-मखेत में देखने को मिल रही है. कुछ दिनों पूर्व आई आपदा में महिला अपना घर गंवा चुकी है और अब महिला गांव से कुछ दूर अपने तीन बच्चों के साथ टेंट में गुजर बसर कर रही है. महिला का आरोप है कि प्रशासन ने एक टेंट देने के सिवाय उसकी अन्य कोई मदद नहीं की है.

एक सप्ताह पहले जनपद के दूरस्थ क्षेत्र जखोली में विनाशकारी आपदा आई थी. यहां घरड़ा एवं मखेत गांव के ग्रामीणों की हजारों हेक्टेयर सिंचित भूमि आपदा की भेंट चढ़ गई थी. कई आवासीय भवन भी क्षतिग्रस्त हो गये थे. घरड़ा गांव की रामेश्वरी देवी भी इन्ही ग्रामीणों में से एक हैं, जिसका आशियाना भी आपदा की भेंट चढ़ गया है. अब रामेश्वरी देवी ने गांव से दूर टेंट में शरण ले ली है. प्रशासन ने रामेश्वरी देवी को एक मात्र टेंट उपलब्ध कराया है.

बच्चों के साथ टेंट में करने को मजबूर रामेश्वरी देवी.
पढ़ें- मजदूरों की जान से 'खेल' कर रहा बिजली विभाग, तारों का बंडल लादकर उफनती नदी पार कर रहे मजदूर

रामेश्वरी देवी अपने तीन बच्चों के साथ टेंट में गुजर बसर कर रही हैं. यहां तक कि टेंट में बिजली तक की व्यवस्था नहीं है. रामेश्वरी देवी के बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो गई है. रामेश्वरी देवी की बेटी 10वीं में बढ़ती है और बेटा 9वीं में में पढ़ता है. रामेश्वरी देवी ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

वहीं, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि जखोली तहसील के आपदा प्रभावित घरड़ा-मखेत क्षेत्र में आपदा के कार्य किये जा रहे हैं. ग्रामीणों को बिजली व पानी की सुविधा देने को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं. जल्द ही प्रभावित परिवारों को जरूरी सुविधाएं प्रदान कर दी जाएंगी.

Last Updated : Sep 4, 2022, 1:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details