रुद्रप्रयाग:सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल और विधायक भरत चौधरी ने कहा कि पिछले साढे़ तीन सालों से सीएम त्रिवेन्द्र रावत भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ सरकार चला रहे हैं. कुछ राजनैतिक विरोधी और साजिशकर्ता सीएम त्रिवेंद्र की ईमानदारी से बौखला गए हैं और उन्हें बदनाम कराना चाहते हैं. उनकी साजिश नाकाम हुई है. जिस प्रकार से देश के सर्वोच्च न्यायालय ने सीबीआई की जांच पर रोक लगा दी है, उससे यह सिद्ध होता है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार ईमानदारी से जनता की सेवा कर रही है.
भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि जीरो टॉलरेंस की नीति पर सरकार जनकल्याणकारी नीतियों को आगे बढ़ाने में सफल हुई है. कुछ राजनैतिक विरोधी और षड़यंत्रकारी इन जनकल्याणकारी नीतियों एवं योजनाओं से घबराए हुए हैं. उनको दूर-दूर तक अपनी राजनीति रोटियां सेंकने का मौका दशकों तक दिखता नजर नहीं आ रहा है. इसलिए षड़यंत्रकारी देवभूमि उत्तराखंड की जनता के बीच भ्रामक प्रचार कर सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रहे हैं, जोकि कभी भी सफल नहीं हो पाएंगे.