उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुनस्यारी में उफान पर था नाला, किनारे थी दलदल, गर्भवती को स्ट्रेचर से पहुंचाया पार - मुनस्यारी का हरड़िया नाला

हरड़िया नाला मुनस्यारी के लोगों के लिए अभिशाप बन गया है. हरड़िया नाले के पास भारी दलदल होने के कारण शुक्रवार को एक गर्भवती महिला को स्ट्रेचर से नाला पार कराया गया.

Pithoragarh Hardiya Nala
Pithoragarh Hardiya Nala

By

Published : Aug 27, 2021, 7:47 PM IST

पिथौरागढ़:बॉर्डर तहसील मुनस्यारी में जारी बरसात ने लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है. खासकर हरड़िया नाला यहां के लिए अभिशाप बन गया है. हरड़िया नाले के पास भारी दलदल होने के कारण शुक्रवार को एक गर्भवती महिला को स्ट्रेचर से नाला पार कराया गया. आपातकालीन सेवा 108 के कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों की मदद से महिला को दूसरे छोर पर पहुंचाया.

बता दें, भारी बारिश की वजह से हरड़िया नाले में लगातार लैंडस्लाइड हो रहा है. इससे मुनस्यारी की लाइफ थम सी गई है. इसी सड़क में काम करने वाली एक नेपाली महिला मजदूर को शुक्रवार को प्रसव पीड़ा हुई. मगर हरड़िया नाले के पास भारी मलबा होने की वजह से गाड़ी से पार करना आसान नहीं था. इसे देखते हुए आपातकालीन सेवा 108 के कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों की मदद से महिला को स्ट्रेचर के जरिये नाला पार कराया. जिसके बाद दूसरी ओर खड़े 108 वाहन के जरिये महिला को डिलीवरी के लिए जिला महिला अस्पताल पहुंचाया गया है.

गर्भवती महिला को स्ट्रेचर पर ले जाते लोग.

पढ़ें- जरूरी खबर: सुरक्षा के मद्देनजर नेशनल हाईवे-58 बंद, इन रास्तों का करें उपयोग

गौरतलब है कि उत्तराखंड के कुछ जनपदों में पिछले 48 घंटे से भारी बारिश हो रही है. बरसात के दौरान हरड़िया नाले के पास भारी मलबा आने से मुनस्यारी की लाइफलाइन आये दिन बाधित हो रही है. इस कारण लोगों की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details