रुद्रप्रयाग:गुप्तकाशी थाना क्षेत्र में भीरी के पास केदारनाथ हाईवे पर डीजल से भरा एक टैंकर गहरी खाई में गिर गया. हादसे के समय टैंकर में चालक समेत तीन लोग सवार थे. तीनों गंभीर रुप से घायल हो गए. जिन्हें स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि में भर्ती कराया गया है.
पढ़ें- पंचायत चुनावः सीएम त्रिवेंद्र बोले- सरकार है पूरी तरह से तैयार, हरिद्वार में नहीं होगा चुनाव
जानकारी के मुताबिक घटना शुक्रवार दोपहर तीन बजे के आसपास की बताई जा रही है. डीजल से भरा हुआ टैंकर रुद्रप्रयाग से कुंड की ओर जा रहा था. तभी मीरी के पास तेज रफ्तार टैंकर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची.
पढ़ें- अल्मोड़ा में आज भी सुरक्षित है गांधी जी का लोटा, की जाती है पूजा
टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को खाई से बाहर निकाला और उन्हें स्वास्थ्य केन्द्र अगस्त्यमुनि में भर्ती कराया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. घायलों के नाम आशु निवासी सहारनपुर उत्तर प्रदेश, अरूण निवासी बुडडाखेड़ी हरिद्वार और शहजाद हैं.