रुद्रप्रयाग: शनिवार को प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री ने रुद्रप्रयाग जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने तीन जगहों पर 9 करोड़ 36 लाख रुपए की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया. इस मौके पर डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि केदारघाटी में उच्च शिक्षा के विकास के लिए उनकी सरकार हरसंभव प्रयास करेगी. इस दौरान धन सिंह रावत ने नागरिकता संसोधन कानून पर सरकार का पक्ष सबके सामने रखा.
सुबह दस बजे उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने रुद्रप्रयाग के गुप्तकाशी में आयोजित समारोह में स्वर्गीय गंगाधर मैठाणी राजकीय महाविद्यालय के लिए 341 लाख की लागत से स्वीकृत महाविद्यालय भवन का शिलान्यास किया. इसके बाद उन्होंने पीजी कॉलेज अगस्त्यमुनि में 4.45 करोड़ की लागत से निर्मित छात्रावास और शौर्य दीवार का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीजी कॉलेज को जनपद व गढ़वाल का आदर्श कॉलेज बनाया जाएगा. इसके लिए अभी से महाविद्यालय की मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ, शिक्षक व शिक्षणोत्तर कर्मचारियों की शत-प्रतिशत नियुक्ति के साथ ही स्मार्ट क्लास, फर्नीचर, आधुनिक लाइब्रेरी, शौचालय से लेकर पेयजल तक सभी व्यवस्थाओं को बेहतर किया जाएगा.