रुद्रप्रयाग/धनौल्टी: अयोध्या में राम मंदिर में भव्य निर्माण के लिए सोमवार को रुद्रप्रयाग और टिहरी के धनौल्टी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बाइक से धन संग्रह रैली निकाली. धन संग्रह रैली के जरिए लोगों से अपील राम मंदिर निर्माण में सहयोग देने की अपील की गई.
पढ़ें-Budget 2021: CM त्रिवेंद्र ने जनता से मांगे सुझाव, ऐसे भेजें अपना आइडिया
धनौल्टी में जय प्रकाश नौटियाल ने कहा कि लंबे इंतजार के बाद अब अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो रहा है. जिसमे सभी लोगों से धन संग्रह सहयोग की अपेक्षा है. इसको लेकर शहर में बाइक रैली निकाली गई. 15 जनवरी से 30 जनवरी तक पूरे विकासखंड में घर-घर जाकर राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह को लेकर एक अभियान चलाया जाएगा.
रुद्रप्रयाग में निकाली श्री राम रथ यात्रा
रुद्रप्रयाग में गुलाबराय मैदान से लेकर मुख्य बाजार होते हुए बदरीनाथ मार्ग स्थित पेट्रोल पंप तक श्री राम रथ यात्रा झांकी निकाली गई. इसमें समाज के सभी वर्गों के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. इस कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी और जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने भी शिरकत की.