उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर शौचालयों की कमी से श्रद्धालु परेशान, प्रशासन से बोले- सुविधा बढ़ा दो, यात्रा मत रोको

इन दिनों केदारनाथ यात्रा अपने चरम पर है. लेकिन रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन की नई अपील ने श्रद्धालुओं की चिंता बढ़ा दी है. जिला प्रशासन ने खराब मौसम को देखते हुए हफ्ते भर के लिए श्रद्धालुओं से यात्रा टालने की अपील की है. लेकिन श्रद्धालुओं का कहना है कि यात्रा को नहीं टालें बल्कि यात्रा मार्गों पर शौचालयों की व्यवस्था कर दें. श्रद्धालु स्थानीय लोगों के व्यवहार से खुश हैं. उनका कहना है कि यात्रा सुचारू चलने दें.

Kedarnath Yatra route
केदारनाथ यात्रा

By

Published : Apr 28, 2023, 1:21 PM IST

Updated : Apr 28, 2023, 4:55 PM IST

शौचालयों की कमी से श्रद्धालु परेशान

रुद्रप्रयाग:केदारनाथ धाम पहुंच रहे तीर्थ यात्रियों में दर्शन को लेकर बेहद उत्साह है. पैदल यात्रा मार्ग पर स्थानीय लोगों की ओर से मिल रही सुविधाओं से भी यात्री खुश हैं. लेकिन शौचालय न होने के कारण यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में यात्री पैदल मार्ग पर शौचालय निर्माण की मांग कर रहे हैं. यात्रियों का कहना है कि पुरुष तो किसी तरह से व्यवस्था बना सकते हैं, लेकिन महिला यात्रियों को शौचालय न होने के कारण दिक्कतें हो रही हैं.

केदारनाथ यात्रा रूट पर शौचालयों की कमी: केदारनाथ धाम की यात्रा भले ही शुरू हो गई है, लेकिन कुछ व्यवस्थाएं अभी तक नहीं जुट पाई हैं. व्यवस्थाएं न जुटने के पीछे मौसम का साथ न देना बना हुआ है. फरवरी माह से धाम में लगातार बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी होने के कारण पैदल मार्ग पर अभी तक कम ही टेंट लग पाये हैं और कम ही शौचालय बने हैं. ऐसे में पैदल मार्ग पर ठहर रहे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

स्थानीय लोगों ने जीता श्रद्धालुओं का दिल: केदारनाथ यात्रा के आधार शिविर और घोड़ा पड़ाव में सबसे अधिक दिक्कतें हो रही हैं. यहां पर स्थानीय लोगों की ओर से यात्रियों के रहने के लिये टेंट कॉलोनी तो बना दी गई है, लेकिन यहां शौचालय नहीं बन पाये हैं. धाम पहुंच रहे यात्रियों का कहना है कि रास्ते में स्थानीय लोगों की ओर से उन्हें बेहतर सुविधाएं दी जा रही हैं. यहां का मौसम भी अच्छा है. यहां आने वाले यात्रियों को नहीं रोका जाना चाहिये. यात्रियों का कहना है कि सारी सुविधाएं ठीक हैं. यदि शौचालय की भी व्यवस्था हो जाती तो ठीक था. शौचालय न होने के कारण सबसे अधिक दिक्कतें महिला यात्रियों को हो रही हैं.
ये भी पढ़ें: केदारनाथ में बदल रहा मौसम, प्रशासन ने की हफ्तेभर यात्रा टालने की अपील, रजिस्ट्रेशन पर ये है प्लान

दिक्कतों के बाद भी यात्रियों में उत्साह:केदारनाथ आ रहे तीर्थयात्री बहुत उत्साहित हैं. दिक्कतों का उन पर मानो कोई असर नहीं पड़ रहा. उनका कहना है कि प्रशासन यात्रा को नहीं रोके. बस शौचालय की व्यवस्था कर दे. श्रद्धालुओं का कहना है कि धाम में बाकी सारी व्यवस्थाएं अच्छी हैं. दर्शन को लेकर भी कोई समस्या नहीं है.

Last Updated : Apr 28, 2023, 4:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details