रुद्रप्रयाग: विश्व विख्यातओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में इन दिनों भक्तों की भारी भीड़ है. भारी संख्या में देश के अनेक हिस्सों से भक्त बाबा केदार के दर्शनों के लिये पहुंच रहे हैं. इन दिनों श्रद्धालुओं की आवाजाही से ओंकारेश्वर मंदिर गुलजार है.
गौर हो कि बाबा केदार अपने शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में विराजमान है. जिसको लेकर मंदिर में भक्तों तांता लगा हुआ है. वहीं, श्रद्धालु यात्राकाल में कोरोना महामारी के चलते अपने आराध्य केदारनाथ के दर्शन नहीं किये हैं, वह इन दिनों बाबा केदार के दर्शन के लिए बाबा के शीतकालीन गद्दीस्थल की ओर रुख कर रहे हैं. वहीं, नये साल से श्रद्धालु बाबा केदार के शीतकालीन दर्शन करने के लिये भारी संख्या में पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं की आवाजाही बढ़ने से केदारनाथ शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर का वातावरण इन दिनों जय केदार के उदघोषों से गुंजायमान हो रहा है. देश के अनेक हिस्सों से श्रद्धालु अपने आराध्य केदारनाथ के दर्शनों के लिये पहुंच रहे हैं. भक्त नये जोश और उत्साह के साथ बाबा केदार के दर्शन कर रहे हैं.