उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ यात्रा के लिए उमड़ रहा भक्तों का सैलाब, सोनप्रयाग में लग रही लंबी लाइन - केदारनाथ यात्रा

केदारनाथ धाम यात्रा के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है. यात्रा के मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग में भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है. इसके अलावा केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर पशु क्रूरता के अब तक 10 मामले सामने आ चुके हैं, जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 24, 2023, 6:32 PM IST

Updated : May 24, 2023, 7:20 PM IST

केदारनाथ यात्रा के लिए उमड़ रहा भक्तों का सैलाब.

रुद्रप्रयाग:चारधाम यात्रा अपने चरम पर है. 22 अप्रैल से शुरू हुई यात्रा में अब तक 12 लाख से ज्यादा लोग चारों धामों के दर्शन कर चुके हैं. सबसे ज्यादा श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग में हर दिन 1 किमी की लंबी लाइन लग रही है. यात्रियों की भीड़ इतनी अधिक है कि यहां पैर रखने तक की जगह नहीं मिल रही. उधर मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों के अंदर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, लेकिन यात्रियों पर मौसम विभाग की चेतावनी का कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है.

केदारनाथ धाम की यात्रा पीक पर पहुंच चुकी है. अचानक से धाम आने वाले यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है. केदारनाथ यात्रा का मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग में धाम जाने के लिए सुबह चार बजे से ही श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लग रही है. यही स्थिति केदारनाथ धाम की भी है. केदारनाथ धाम भी पूरी तरह भक्तों से गुलजार है. धाम में हर दिन करीब 20 हजार लोग पहुंच रहे हैं. वहीं, मौसम विभाग ने 26 मई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर इस बार लगभग छह हजार घोड़े-खच्चरों का संचालन हो रहा है. पिछली बार की यात्रा की तुलना में इस बार घोड़े-खच्चरों की मौते के मामले अभी तक नहीं आए हैं. साथ ही पशु क्रूरता के मामले भी अभी तक सिर्फ 10 आए हैं. इनके संचालकों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है. वहीं घोड़े-खच्चरों के संचालन में इस बार नई पहल की गई है. गौरीकुंड से ही घोड़े-खच्चरों का संचालन रोस्टर के अनुसार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंःचारधाम के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पहुंची 12 लाख के पार, सबसे ज्यादा बाबा के भक्त

Last Updated : May 24, 2023, 7:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details