उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

द्वितीय केदार मद्महेश्वर में भी सभामंडप से श्रद्धालु कर सकते हैं दर्शन - madamaheshwar rudraprayag in unlock 5

केदारनाथ की तर्ज पर मध्यमहेश्वर मंदिर में भी श्रद्धालु सभामंडप तक प्रवेश कर सकते हैं. वहीं, स्थानीय गांव गोंडार के प्रधान वीर सिंह ने बताया कि धाम एव पैदल मार्गों पर स्थानीय लोगों ने अपनी दुकानें, होटल, लॉन्ज आदि का संचालन शुरू कर दिया गया है.

madamaheshwar rudraprayag news
मद्महेश्वर में भी सभामंडप से शुरू हुए दर्शन.

By

Published : Oct 16, 2020, 4:23 PM IST

रुद्रप्रयाग: द्वितीय केदार मद्महेश्वर मंदिर के भीतर सभामंडप से अब श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर पाएंगे. केदारनाथ की तर्ज पर श्रद्धालु सभामंडप से भगवान मद्महेश्वर के दर्शन शुरू हो गए हैं. वहीं, धाम में स्थानीय लोगों ने अपने ढाबे, लॉन्ज होटल आदि भी खोल दिए गए हैं. साथ ही पैदल यात्रा मार्ग पर रहने एवं खाने की व्यवस्थाएं शुरू हो चुकी है.

बताते चलें कि कोरोना संक्रमण के चलते सुरक्षा को देखते हुए अभी तक मंदिर में प्रवेश की अनुमति न होने व पैदल मार्ग तथा धाम में रहने व खाने की व्यवस्था न होने के कारण श्रद्धालु नहीं जा पा रहे थे, मगर अब देवस्थानम बोर्ड ने मंदिर के भीतर सभामंडप तक प्रवेश की अनुमति दे दी है. वैसे यहां गर्भगृह में जाने की पहले से ही अनुमति नहीं है. श्रद्धालु हमेशा सभामंडप से ही दर्शन करते आए हैं.

यह भी पढ़ें-कृष्णा पर मां गंगा की कृपा, सिक्का ढूंढने निकला था मिला चांदी का मुकुट

देवस्थानम बोर्ड और स्थानीय लोगों के फैसले के बाद श्रद्धालु बेहद खुश हैं. बोर्ड के ईओ एनपी जमलोकी ने बताया कि केदारनाथ की तर्ज पर मद्महेश्वर मंदिर में भी श्रद्धालु सभामंडप तक प्रवेश कर सकते हैं. वहीं, स्थानीय गांव गोंडार के प्रधान वीर सिंह ने बताया कि धाम एव पैदल मार्गों पर स्थानीय लोगों ने अपनी दुकानें, होटल, लॉज आदि का संचालन शुरू कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details