रुद्रप्रयाग: प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां हरियाली देवी की डोली सूरज की पहली किरण के साथ कांठा मंदिर पहुंचने पर सैकड़ों भक्तों के जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा, जिसके बाद पुजारी ने मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना व हवन कर भोग लगाया. इस दौरान भक्तों ने भंडारे को प्रसाद के रूप में ग्रहण किया. इसके बाद मां हरियाली की डोली वापस ससुराल जसोली मंदिर के लिए रवाना हुई.
हर साल धनतेरस पर शुरू होने वाली सिद्धपीठ हरियाली देवी की मायके जाने की पैदल यात्रा सदियों से चली आ रही है. शुक्रवार 10 नवंबर देर शाम को जसोली स्थित हरियाली देवी मंदिर में विशेष पूजा अर्चना करने के उपरान्त मंदिर के गर्भगृह से हरियाली देवी की भोगमूर्ति को बाहर निकालकर डोली में सजाया गया. इसके बाद शाम करीब सात बजे मां हरियाली की डोली गाजे बाजों के साथ मायके कांठा मंदिर के लिए रवाना हुई.
पढ़ें-बदरीनाथ केदारनाथ में सुबह से जारी है बर्फबारी, आज -9° रहा न्यूनतम तापमान
इस दौरान भक्तों के जयकारों के साथ क्षेत्र का पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा. लगभग आठ किमी लंबी यात्रा के दौरान मां हरियाली देवी की डोली ने अपने पहले पड़ाव बांसों में विश्राम किया. कुछ समय यहां पर ठहरने के बाद फिर से डोली अपने मायके लिए चल पड़ी.