उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अब घर बैठे मंगाएं बाबा केदारनाथ का प्रसाद, यहां करनी होगी बुकिंग - Kedarnath update news

अब बाबा केदारनाथ का प्रसाद भक्तों को ऑनलाइन मिल पाएगा. प्रसाद का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग, मास्टर कार्ड से कर सकते हैं. प्रसाद के डिब्बे में कुल छः सामग्री होगी, जिसमें आठ चौलाई के लड्डू, बेलपत्र, हवन सामग्री, रुद्राक्ष, भस्म, बदरी-केदार कार्ड होगा.

devotees-will-get-kedarnaths-offerings-online
अब भक्तों को ऑनलाइन मिलेगा केदारनाथ का प्रसाद

By

Published : Jul 20, 2020, 9:22 PM IST

रुद्रप्रयाग:केदारनाथ न पहुंच पाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बाबा के धाम से खुशखबरी आई है. करोड़ों हिन्दुओं के आस्था का प्रतीक भगवान केदारनाथ धाम का प्रसाद अब श्रद्धालुओं को घर बैठे ही प्राप्त होगा. इसके लिए कवायद तेज कर दी गई है.

सोमवार को उन्नति स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित प्रसाद के विपणन की ऑनलाइन बिक्री को लेकर विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी ने ई कॉमर्स साइट ऑनलाइन प्रसाद डॉट कॉम का शुभारंभ किया. दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला मिशन प्रबंधन इकाई रुद्रप्रयाग के तत्वावधान में महिलाओं की आजीविका संवर्द्धन के लिए उन्नति स्वयं सहायता समूह द्वारा केदारनाथम् प्रसाद निर्मित किया जा रहा है. केदारनाथ प्रसाद को घर बैठे मंगाने के लिए वेबसाइट पर जाकर प्रसाद को खरीदने के लिए अपना नाम, मेल व पता देना होगा.

अब भक्तों को ऑनलाइन मिलेगा केदारनाथ का प्रसाद

पढ़ें-विकासनगरः लोगों पर आफत बनकर टूटा बरसाती नाला, मकानों और गौशाला में घुसा मलबा

प्रसाद का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग, मास्टर कार्ड से कर सकते हैं. प्रसाद के डिब्बे में कुल छः सामग्री होगी, जिसमें आठ चौलाई के लड्डू, बेलपत्र, हवन सामग्री, रुद्राक्ष, भस्म, बदरी-केदार कार्ड होगा. विकास भवन में आयोजित केदारनाथ प्रसाद के विपणन कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी ने जिला प्रशासन, विकास विभाग व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा यह एक तरह का अभिनव प्रयास है.

पढ़ें-सचिवालय में कंप्यूटर ऑपरेटर निकला कोरोना संक्रमित

मुख्य विकास अधिकारी मनविंदर कौर ने बताया कि जनपद के अंतर्गत समूहों द्वारा केदारनाथ यात्रा के लिए प्रसाद तैयार किया जाता है, लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते यात्रा बाधित हुई है. जिसके कारण समूहों की आजीविका पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. इसे देखते हुए विकास भवन में स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित हिलांस श्री केदारनाथ प्रसाद की ऑनलाइन विपणन का शुभारंभ किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details