उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ यात्रा में मौसम बन रहा बाधक, हेली नहीं भर पा रहे उड़ान, श्रद्धालु परेशान

Kedarnath Dham Yatra केदारनाथ धाम में मौसम खराब होने से श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सुबह के वक्त हेली सेवा उड़ान तो भर रहे हैं, लेकिन दोपहर तक मौसम का मिजाज बदलने से हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर रहे हैं. यहां तक की श्रद्धालुओं को अपनी टिकट कैंसिल करवानी पड़ रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 26, 2023, 11:49 AM IST

Updated : Sep 26, 2023, 12:20 PM IST

रुद्रप्रयाग:विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में इन दिनों दोपहर बाद आये दिन मौसम खराब हो रहा है. जिसका असर केदारनाथ यात्रा पर भी पड़ रहा है. खासकर दोपहर बाद रामबाड़ा से लेकर केदारनाथ धाम में धुंध छाने से हेली सेवाएं बाधित हो रही हैं. जिस कारण कई यात्री केदारनाथ नहीं जा पा रहे हैं और यात्रियों को अपनी टिकट कैंसिल करवानी पड़ रही है.

भले ही मानसून सीजन समाप्त हो गया हो, लेकिन केदारनाथ धाम में अभी भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बारिश के बाद धाम में भयंकर धुंध छा रही है. जिस कारण केदारनाथ के लिये संचालित होने वाली हेली सेवाओं पर बुरा असर पड़ रहा है. आये दिन दोपहर बाद मौसम खराब होने के कारण हेलीकाप्टर नहीं उड़ पा रहे हैं. ऐसे में हजारों यात्री फंस रहे हैं और वह केदारनाथ धाम नहीं जा पा रहे हैं. एक दिन में हजारों यात्री अपने हेली टिकट भी कैंसिल करवा रहे हैं. बीते एक सप्ताह से यही स्थिति बनी हुई है. सुबह के समय ही हेलीकाप्टरों का संचालन हो पा रहा है.
पढ़ें-पत्नी संग बाबा केदार के दर पर पहुंचे भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव, BKTC ने किया स्वागत

जो यात्री सुबह के समय केदारनाथ जा रहे हैं और सायं के समय उन्हें वापस आना है, लेकिन हेलीकाप्टर न चलने के कारण यात्रियों को केदारनाथ में ही रूकना पड़ रहा है. सुबह के समय वायु सेना का चिनूक हेलीकाप्टर भी गौचर से पुनर्नर्निर्माण सामग्री लेकर केदारनाथ पहुंच रहा है, जिस कारण भी हेलीकाप्टर नहीं उड़ पा रहे हैं. हेलीकाप्टर में टिकट कैंसिल होने के कारण कई यात्रियों को बिना दर्शन करें ही वापस लौटना पड़ रहा है. घंटों तक यात्री हेलीपैड पर इंतजार कर रहे हैं, लेकिन यात्रा में मौसम बाधक बना हुआ है.केदारनाथ होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम गोस्वामी ने बताया कि दोपहर बाद घाटी में मौसम खराब हो रहा है. जिस कारण यात्रियों को भी परेशानियां हो रही हैं.

Last Updated : Sep 26, 2023, 12:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details