उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक, विकास कार्यों पर चर्चा - रुद्रप्रयाग में डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ की बैठक

जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक का उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा करना है. प्रभावी और समयबद्ध विकास के लिए प्रतिनिधियों व अधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने के उद्देश्य की पूर्ति के लिए जिला विकास समन्वय और निगरानी समितियां गठित की गई है.

rudraprayag
rudraprayag

By

Published : Mar 21, 2021, 12:11 PM IST

Updated : Mar 21, 2021, 12:45 PM IST

रुद्रप्रयाग:जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक का उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा करना है. प्रभावी और समयबद्ध विकास के लिए प्रतिनिधियों व अधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने के उद्देश्य की पूर्ति के लिए जिला विकास समन्वय और निगरानी समितियां गठित की गई है. वहीं, रुद्रप्रयाग में डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने भी बैठक.

विकास भवन सभागार में विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, दीनदयाल उपाध्याय- ग्रामीण कौशल्य योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, समेकित बाल विकास योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, रेलवे आदि की समीक्षा की गई.

बैठक में डीएम मनुज गोयल ने कहा कि अधिकारी अपने स्तर से जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की अद्यावधिक सूचनाओं सहित आगामी बैठक में प्रतिभाग करें. यह बताएं कि किस प्रकार से विभागीय अधिकारी द्वारा जन समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है. योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं से भी अवगत कराएं. बाल विकास विभाग को नन्दा गौरी देवी कन्या योजना, हमारी कन्या हमारा अभिमान योजना के तहत पात्र अभ्यर्थियों की सूची समय तैयार की जाए, जिससे विभाग से समय से बजट उपलब्ध हो सके. साथ ही स्वरोजगार क्षेत्र में उद्यान, पशुपालन, दुग्ध आदि विभागों द्वारा प्रशंसनीय कार्य किया जा रहा है.

पढ़ें:उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के उड़े होश, 854 पदों के लिए 2 लाख से ज्यादा आवेदन

उद्यान विभाग द्वारा ऊखीमठ की उद्यान नर्सरी को हॉर्टी-टूरिज्म हब के रूप में विकसित किया जा रहा है. जिसमें चार होम स्टे का निर्माण भी किया जाएगा. इन होम स्टे को स्थानीय स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के माध्यम से संचालित करने की योजना हैं. कृषि विभाग द्वारा स्वयं सहायता समूह को कृषि यंत्र वितरित किये गए है. जिससे गांव के सभी व्यक्ति लाभ उठा सके. जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर ने बताया कि मनरेगा के तहत आतिथि तक 17 लाख 66 हजार मानव दिवस का सृजन, 9308 प्रवासी परिवार को रोजगार, 10 पोषण वाटिका, 632 गोशाला, 23 मत्स्य तालाब, 638 कृषि संबंधी कार्य किए गए हैं. अधिशासी अभियंता जल निगम नवल किशोर ने बताया कि जवाड़ी रौठिया पेयजल योजना को माह जून से कार्य शुरू कर दिया जाएगा. प्रधानमंत्री आदर्श योजनांतर्गत कुल चयनित 14 ग्राम पंचायतों में से पांच ग्राम पंचायतों की बीडीपी तैयार कर ली गई है. अन्य ग्राम पंचायतों की बीडीपी का कार्य गतिमान है.

रुद्रप्रयाग में डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ की बैठक

उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने लोनिवि दुगड्डा खंड के अधीन मोटरमार्ग पर बनाए गए कथित डामरीकरण वीडियो की जांच किए बगैर दो अभियंताओं पर कार्रवाई को निंदनीय बताया है. साथ ही निर्णय लिया कि भविष्य में इस प्रकार के वीडियो बनाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

बांह पर काली पटटी बांधकर विरोध किया.

पढ़ें:उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के उड़े होश, 854 पदों के लिए 2 लाख से ज्यादा आवेदन

डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के सदस्यों ने कहा कि विगत दिनों सोशल मीडिया में वायरल किए गए वीडियो की बगैर सत्यता व जांच के ही कार्रवाई करना अन्याय है. इस दौरान अभियंताओं ने बांह पर काली पटटी बांधकर विरोध किया. उन्होंने कहा कि अगर शीघ्र निलंबित अभियंताओं को बहाल नहीं किया गया तो आंदोलन को तेज किया जाएगा. भविष्य में अगर किसी अनाधिकृत व्यक्ति द्वारा सड़क की फ्रैश सतह को इस तरह उखाड़ कर सोशल मीडिया पर प्रचारित व प्रसारित किया जाता है तो संबंधित पर विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Last Updated : Mar 21, 2021, 12:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details