रुद्रप्रयाग: जिले के बडमा पट्टी में भारी अतिवृष्ठि और ओलावृष्टि के कारण भारी तबाही मची है. सोमवार शाम को हुई बारिश के कारण बडमा पट्टी के धरियांज और किरोड़ा गांव में गाड़-गदेरे उफान पर हैं. जिससे दोनों गांव की सिंचित खेती पूरी तरह बर्बाद हो गई है.
ये भी पढ़ें: पहाड़ों की रानी मसूरी में जमकर बरसे बदरा, तापमान भी लुढ़का
बता दें कि रुद्रप्रयाग जिले के बडमा पट्टी में भारी अतिवृष्टि और ओलावृष्टि के कारण भारी तबाही मची है. सोमवार शाम हुई भारी बारिश से बडमा पट्टी के धरियांज और किरोड़ा गांव में गाड़-गदेरे उफान पर आ गए. जिससे दोनों गांव की सिंचित खेती पूरी तरह बर्बाद हो गई. वहीं किरोड़ा गांव में तूफान से एक आवासीय घर की छत भी उड़ गई. जबकि गुप्तकाशी-मयाली मोटर मार्ग भी जगह-जगह बाधित होने से यातायात पूरी तरह ठप है. अतिवृष्टि के चलते यहां जनजीवन प्रभावित हो गया है. हालांकि अभी जनहानि की कोई सूचना नहीं है. क्षेत्र के अन्य गांव में भी अतिवृष्टि और ओलावृष्टि के कारण खेतों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है. अभी तक मौके पर प्रशासन की तरफ से कोई टीम नहीं पहुंच पाई है. वहीं यूकेडी नेता मोहित डिमरी ने मौके पर पहुंचकर आपदाग्रस्त क्षेत्र का जायजा लिया.