रुद्रप्रयाग:चारधाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष आचार्य शिव प्रसाद ममगांई आज जिला मुख्यालय पहुंचे. जिस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया. इस मौके पर आचार्य शिव प्रसाद ममगांई ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी. उन्होंने कहा 2022 में भाजपा 60 विधानसभा सीटें जीतने में सफल होगी.
जिला मुख्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए चारधाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष आचार्य शिव प्रसाद ममगांई ने कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं ने इस कोरोना काल में सेवा समर्पण के भाव से काम किया है. उन्होंने कहा भाजपा एक अनुशासित पार्टी है, जहां हर छोटे कार्यकर्ता का सम्मान बना रहता है. शिव प्रसाद ममगांई ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में कार्यकर्ताओं की ओर से सेवा कार्य और फेसबुक लाइव आने से सभी लोग उत्साहित हुए हैं.
पढ़ें-कंटेनमेंट जोन में मारपीट का वीडियो वायरल, चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज