उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

2022 विधानसभा को लेकर चारधाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष बोले- 60 सीटें जीतेगी BJP - statement of Deputy Chairman of Chardham Development Council for Assembly elections

जिला मुख्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए चारधाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष आचार्य शिव प्रसाद ममगांई ने कहा आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा 60 सीटें जीतेगी.

deputy-chairman-of-chardham-development-council-
2022 विधानसभा को लेकर चारधाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष ने दिया बयान

By

Published : Jul 18, 2020, 9:04 PM IST

रुद्रप्रयाग:चारधाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष आचार्य शिव प्रसाद ममगांई आज जिला मुख्यालय पहुंचे. जिस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया. इस मौके पर आचार्य शिव प्रसाद ममगांई ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी. उन्होंने कहा 2022 में भाजपा 60 विधानसभा सीटें जीतने में सफल होगी.

जिला मुख्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए चारधाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष आचार्य शिव प्रसाद ममगांई ने कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं ने इस कोरोना काल में सेवा समर्पण के भाव से काम किया है. उन्होंने कहा भाजपा एक अनुशासित पार्टी है, जहां हर छोटे कार्यकर्ता का सम्मान बना रहता है. शिव प्रसाद ममगांई ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में कार्यकर्ताओं की ओर से सेवा कार्य और फेसबुक लाइव आने से सभी लोग उत्साहित हुए हैं.

पढ़ें-कंटेनमेंट जोन में मारपीट का वीडियो वायरल, चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के दिशा-निर्देश पर पूरे प्रदेश में गांव, घर, मोहल्ले में भाजपा के छोटे से लेकर बड़े कार्यकर्ता सेवा में जुटे हुए हैं. शिव प्रसाद ममगांई ने कहा सरकार ने चार धामों को सुव्यवस्थित करने के लिए देवस्थानम बोर्ड का गठन किया है. इसके साथ ही ऑल वेदर रोड के माध्यम से गांव-गांव तक सड़क को पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.

पढ़ें-उत्तराखंड में अब सफर होगा आसान, 3000 करोड़ की सड़क परियोजना को मिली मंजूरी

चारधाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष ने कहा कि कोरोना काल में बड़ी संख्या में प्रवासी घर लौटे हैं. राज्य सरकार सभी को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रही है. उन्होंने कहा पुरोहितों की राय के बाद अभी तक चारधाम यात्रा को पूरी तरह से नहीं खोला गया है. इस कोरोना महामारी में सतर्कता व समाजिक दूरी बनाते हुए सरकार और पुलिस प्रशासन यात्रा संपन्न करवाने में लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details