रुद्रप्रयाग: जनपद में अलकनन्दा व मंदाकिनी नदी में बढ़ रहे हादसों को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने एक बड़ा कदम उठाया है. अब तक जहां किसी व्यक्ति के बहने के बाद श्रीनगर व ऋषिकेश से गोताखारों की टीम को बुलाया जाता था, वहीं अब रुद्रप्रयाग में जल पुलिस यूनिट की स्थापना की जायेगी. जो नदियों किनारे संवेदनशील स्थानों में तैनात रहेगी और घटना के समय शीघ्र रिस्पांस करेगी. इससे किसी व्यक्ति के बहने पर शीघ्रता से कार्रवाई हो सकेगी.
बता दें कि बीते 15 फरवरी को अलकनंदा व मंदाकिनी के संगम पर एक स्थानीय महिला का पैर फिसलने से वह बह गई थी. इस घटना के एक सप्ताह बाद ही राजस्थान से घूमने आया एक युवक भी इसी स्थान पर बह गया. दोनों घटनाओं के बाद पुलिस प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए कड़ा कदम उठाया है और जल्द ही रुद्रप्रयाग में एक जल पुलिस यूनिट की स्थापना का निर्णय लिया गया है.