रुद्रप्रयाग:डेंगू से लोगों को बचाना अब बहुत ही मुश्किल हो रहा है. अभी तक 6 लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है. पीड़ितों का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है. इस दौरान 55 बेड वाला जिला चिकित्सालय मरीजों से भरा पड़ा है. आलम यह है कि भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण एक बेड पर दो मरीजों का इलाज करना पड़ रहा है.
डेंगू के कहर से जिला चिकित्सालय में क्षमता से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं. वहीं, रुद्रप्रयाग के अलावा चमोली जिले से भी डेंगू के मरीज यहां पहुंच रहे हैं. इस दौरान अस्पताल के सीएमओ डॉ. एसके झा का कहना है कि अत्यधिक गर्मी के कारण हर दिन मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो रही है. उनका कहना है कि अस्पताल में मरीजों की संख्या को देखते हुए अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की गई है.