उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डेंगू  मरीजों से अस्पताल के बेड फुल, विधायक ने किया निरीक्षण

डेंगू का कहर लोगों को बेहाल करता जा रहा है. मरीजों में डेंगू की की बीमारी पर रोक नहीं रही है. जिला अस्पताल में जेंगू के बढ़ते मरीजों के चलते वार्डों के बेड भरे हुए हैं.

विधायक ने अस्पताल का किया निरीक्षण.

By

Published : Sep 19, 2019, 9:50 PM IST

रुद्रप्रयाग:डेंगू से लोगों को बचाना अब बहुत ही मुश्किल हो रहा है. अभी तक 6 लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है. पीड़ितों का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है. इस दौरान 55 बेड वाला जिला चिकित्सालय मरीजों से भरा पड़ा है. आलम यह है कि भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण एक बेड पर दो मरीजों का इलाज करना पड़ रहा है.

विधायक ने अस्पताल का किया निरीक्षण.

डेंगू के कहर से जिला चिकित्सालय में क्षमता से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं. वहीं, रुद्रप्रयाग के अलावा चमोली जिले से भी डेंगू के मरीज यहां पहुंच रहे हैं. इस दौरान अस्पताल के सीएमओ डॉ. एसके झा का कहना है कि अत्यधिक गर्मी के कारण हर दिन मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो रही है. उनका कहना है कि अस्पताल में मरीजों की संख्या को देखते हुए अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की गई है.

यह भी पढ़ें:अब दो से ज्यादा बच्चे वाले भी लड़ सकेंगे पंचायत चुनाव, हाईकोर्ट ने सरकार के आदेश पर लगाई रोक

इस दौरान रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में जगह कम होने के बावजूद भी मरीजों को पूरी सुविधाएं दी जा रही हैं. डेंगू पर नियंत्रण पाने में जिला चिकित्सालय सक्षम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details