रुद्रप्रयाग:जिले में ठेकेदार संघ का जल निगम कार्यालय परिसर में विभिन्न मांगों को लेकर दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा. ठेकेदारों का कहना है कि जब तक उनकी सभी मांगों पर लिखित आश्वासन नहीं मिल जाता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. वहीं, ठेकेदारों ने जल निगम के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन देकर मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की.
दरअसल, ठेकेदार संघ निर्माणदायी विभागों के खिलाफ आंदोलन कर रहा है. सबसे पहला आंदोलन 5 अक्टूबर से शुरू हुआ था, जोकि लोनिवि कार्यालय पर दिया गया था. दूसरे दिन धरना प्रदर्शन कर रहे ठेकेदारों का कहना है कि ठेकेदारों को रजिस्ट्रेशन करवाना करवाने के लिए दूसरे जिलों में जाना पड़ता है. ऐसे में पेयजल निगम में ही D श्रेणी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की व्यवस्था रुद्रप्रयाग शाखा में ही करवाई जाए.