रुद्रप्रयाग: तल्लानागपुर पट्टी का उतर्सू गांव आज भी सड़क मार्ग से वंचित है. सड़क के अभाव में ग्रामीणों को चार किमी का सफर पैदल तय करना पड़ रहा है, जबकि सबसे बड़ी समस्या मरीज को सड़क मार्ग तक पहुंचाने में हो रही हैं. ऐसे में मरीज रास्ते में ही दम तोड़ रहे हैं.
बता दें कि वर्षों से तल्लानागपुर पट्टी के उतर्सू गांव के ग्रामीण सड़क मार्ग की मांग कर रहे हैं. रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए ग्रामीणों को मुख्य बाजार चोपड़ा आना पड़ता है. वहीं 5वीं पास के बाद आगे की पढ़ाई के लिए ग्रामीण बच्चे भी चोपड़ा पहुंचते हैं. हर दिन ग्रामीण और स्कूली बच्चे 8 किमी आना-जाना कर रहे हैं. ग्रामीणों के सामने सबसे बड़ी समस्या गर्भवती महिलाओं, घायल ग्रामीणों को सड़क मार्ग तक पहुंचाने की हो रही है. पिछले दिनों घास काटने गई एक बालिका पहाड़ी से गिरकर घायल हो गई, जिसे सड़क मार्ग तक पहुंचाने में काफी समय लग गया और बालिका ने दम तोड़ दिया. इसके अलावा एक गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाने में ग्रामीणों की हालात खराब हो गई और आखिरी में गर्भवती महिला ने भी दम तोड़ दिया. इसके साथ ही एक बुजुर्ग व्यक्ति को सही समय पर इलाज नहीं मिल पाया और उसने भी दम तोड़ दिया.