उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाल कमिश्नर से मिला तीर्थपुरोहितों का डेलिगेशन, केदारनाथ मास्टर प्लान निर्माण कार्यों पर उठाए सवाल - रुद्रप्रयाग की ताजा खबरें

Pilgrimage priests met Garhwal Commissioner Vinay Shankar Pandey गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय से तीर्थ पुरोहितों के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कार्यालय में भेंट की है. इसी बीच उन्होंने केदारनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत किए जा रहे कार्यों के लिए भूमि अधिग्रहण के संबंध में अपनी समस्याओं से आयुक्त को अवगत कराया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 5, 2023, 8:54 PM IST

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत निर्माण और विकास कार्य किए जा रहे हैं. इस संबंध में तीर्थ पुरोहितों के प्रतिनिधिमंडल ने गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय से मुलाकात की. इस दौरान आयुक्त ने तीर्थ पुरोहितों की समस्याओं को सुना और उचित समाधान का आश्वासन दिया. इसके अलावा चारधाम यात्रा अंतर्गत केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं और सुविधाओं की समीक्षा भी की गई.

तीर्थ पुरोहितों के प्रतिनिधमंडल ने गढ़वाल आयुक्त से की भेंट

आयुक्त ने तीर्थ पुरोहितों से कहा कि केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है. जिसमें मास्टर प्लान के तहत सभी पुनर्निर्माण कार्य किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन तीर्थ पुरोहितों के साथ है, उनका जो भी हक होगा. वह उन्हें पूर्ण रूप से दिलाया जाएगा. इसमें किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाएगा.

केदारनाथ धाम में किए जा रहे कार्यों के लिए भूमि अधिग्रहण के संबंध में की बातचीत

ये भी पढ़ें:16 सितंबर से आंदोलन करेंगे केदारनाथ के तीर्थ पुरोहित, जमीन के हक के साथ ही इन मामलों पर हैं नाराज

आयुक्त ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि यात्रा में पहुंच रहे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो इसके लिए प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं. वहीं, जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने केदारनाथ धाम में तीर्थ पुरोहितों की अधिग्रहण की जा रही भूमि और यात्रा व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. इसके अलावा तीर्थ पुरोहितों के साथ अनुबंध भी किया गया.

ये भी पढ़ें:Chardham Yatra 2023: रुद्रप्रयाग डीएम ने केदारनाथ तीर्थ पुरोहितों के साथ की बैठक, समस्या और सुझावों को लेकर चर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details