रुद्रप्रयागः खेल विभाग के तत्वावधान में अगस्त्यमुनि स्टेडियम में राज्य स्तरीय अंडर-16 फुटबॉल प्रतियोगिता चल रही है. इस प्रतियोगिता के दूसरे दिन पांच मैच खेले गए. जिसमें देहरादून और पिथौरागढ़ की टीम ने जीत दर्ज की. जबकि, हरिद्वार और चंपावत को शिकस्त का सामना करना पड़ा.
इस प्रतियोगिता का पहला मैच टिहरी और पिथौरागढ़ के बीच खेला गया. जिसमें पिथौरागढ़ ने पेनल्टी शूट आउट में टिहरी को 3-1 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया.
दूसरे मैच में उधम सिंह नगर ने अल्मोड़ा को 1-0 से हराया. तीसरा मैच चमोली और रुद्रप्रयाग के बीच खेला गया. जिसमें मेजबान रुद्रप्रयाग ने चमोली को 1-0 से हराया. मैच में रुद्रप्रयाग ने पहले हाफ के नवें मिनट में तुशार पुरोहित के शानदार गोल से बढ़त बनाई.