रुद्रप्रयाग/गदरपुर: श्रीराम जन्म भूमि निधि समर्पण अभियान के अंतर्गत सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली के अधिवक्ता संजय शर्मा दरमोड़ा ने सात लाख दो हजार 51 रुपये दिए हैं. उन्होंने इस धनराशि का चेक अभियान के सहयोग विभाग कार्यवाहक प्रह्लाद पुष्पवाण को सौंपा है. वहीं, राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान के तहत गदरपुर के दिनेशपुर में विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में भाजपा के साथ साथ विभिन्न हिंदू संगठनों ने झांकियों के साथ एक विशाल रैली निकाली.
अगस्त्यमुनि ब्लॉक के चोपता-दुर्गाधार स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अधिवक्ता शर्मा ने कहा कि सदियों के बाद अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर बन रहा है, जो पूरे देश के लिए गौरव की बात है. मंदिर निर्माण के लिए आने वाले समय में भी हरसंभव सहयोग किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:आजादी के 73 साल बाद भी सड़क से महरूम है ये गांव, सरकार के दावों की निकली हवा!
उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए हर किसी व्यक्ति को आगे आना चाहिए और सहयोग देना चाहिएय इस मौके पर पूर्णकालिक गढ़वाल डॉ. संजय, जिला प्रचारक सोमनाथ, भाजपा मंडल अध्यक्ष गंभीर सिंह बिष्ट, प्रधान अमित प्रदाली, रामेश्वर प्रसाद सेमवाल समेत मातृशक्ति व जनप्रतिनिधि मौजूद थे. वहीं, दूसरी ओर नगर क्षेत्र रुद्रप्रयाग के पुनाड़ हनुमान मंदिर में महिलाओं ने राम जन्मभूमि समर्पण निधि के लिए जन जागरण व सहयोग दिया.