रुद्रप्रयाग:जंगल से एक जंगली घुरड़ (हिरण) जंगल से भटकते हुए आबादी वाले क्षेत्र में पहुंच गया. जहां आवारा कुत्तों ने घुरड़ को घेर लिया. इसी बीच आवारा कुत्तों से घायल घुरड़ जान बचाते हुए राजकीय इंटर काॅलेज ऊखीमठ के निकट पहुंच गया. जहां स्थानीय लोगों ने किसी तरह घुरड़ को आवरा कुत्तों के चुंगल से छुड़वाया.
पढ़ें-बाघों को मिलेगा नया आशियाना, फिर आबाद होगा राजाजी का पश्चिमी इलाका
जानकारी के मुताबिक, घायल घुरड़ चलने-फिरने की हालत में भी नहीं था. ऐसे में उसकी हालत को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता राकेश तिवारी अन्य लोगों ने घुरड़ को कुत्तों से बचाकर पानी पिलाया और उसका इलाज किया.
वहीं, जिसके बाद समाजिक कार्यकर्ता ने इसकी सूचना वन विभाग को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घुरड़ को अपने साथ ले आई. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने घुरड़ को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया.