उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

साढ़े चार लाख श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के किए दर्शन, अब तक 52 तीर्थयात्रियों ने गंवाई जान - बाबा केदार के दर्शन

केदारनाथ यात्रा में तीर्थयात्री की मौत लगातार हो रही है. आज गुजरात के 61 वर्षीय तीर्थयात्री की जान गई है. इसके साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 52 पहुंच गया है.

Pilgrims death in kedarnath
केदारनाथ यात्रा में तीर्थयात्री की मौत

By

Published : Jun 1, 2022, 7:26 PM IST

Updated : Jun 1, 2022, 9:43 PM IST

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड में चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2022) में श्रद्धालुओं की संख्या रिकॉर्ड तोड़ रही है. इसके साथ मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. आज केदारनाथ यात्रा में एक और तीर्थयात्री की मौत हुई है. ऐसे में केदारनाथ में अब तक यात्रा के दौरान 52 यात्रियों की मौत हो चुकी है.

जानकारी के मुताबिक, बुधवार को केदारनाथ यात्रा पर जा रहे तीर्थयात्री भरत भाई (उम्र 61 वर्ष) निवासी बड़ोदरा गुजरात की छोटी लिनचोली में अचानक तबीयत खराब हो गई. सूचना मिलने के बाद डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और इलाज के लिए भीमबली स्वास्थ्य केंद्र ले गई. यहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने यात्री को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद डीडीआरएफ की टीम यात्री के शव को मीठा पानी से गौरीकुंड तक स्ट्रेचर के माध्यम से रेस्क्यू कर लाई.

केदारनाथ और बदरीनाथ में यात्रियों की संख्याःकेदारनाथ में 6 मई से अभी तक 4,51,951 तीर्थ यात्री दर्शन कर चुके हैं. आज शाम चार बजे तक 16,748 बाबा केदार का आशीर्वाद ले चुके हैं. गंगोत्री धाम में3 मई से आज तक 2,63,122और यमुनोत्री धाम में 1,96,976 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. आज की बात करें तो गंगोत्री में 8,896 और यमुनोत्री में 6,872 तीर्थ यात्रियों ने मत्था टेका. ऐसे में गंगोत्री और यमुनोत्री धाम पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 4,60,098पहुंच गई है.

बता दें कि 6 मई को बाबा केदारनाथ के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए थे. शुरूआत से लेकर अब तक 15 से 18 हजार तीर्थयात्री हर दिन बाबा केदार के दरबार में पहुंच रहे हैं. हालांकि, बीच में मौसम खराब रहने के कारण तीर्थयात्रियों को सोनप्रयाग में रोकना पड़ा, लेकिन मौसम का यात्रा पर कोई खास असर नहीं पड़ा. मौसम साफ होते ही भारी संख्या में तीर्थयात्री केदारनाथ बाबा के दर्शनों के लिए पहुंचे और अब तक साढ़े चार लाख तीर्थयात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं.

ये भी पढ़ेंःअब टोकन सिस्टम के जरिए होंगे बाबा केदार के दर्शन, धक्का-मुक्की और बारिश की टेंशन खत्म!

बाबा केदार के दरबार तक पहुंचने के लिए हेलीकाॅप्टर सेवा से लेकर घोड़े-खच्चर एवं डंडी-कंडी की सुविधा है. जबकि, पैदल चलकर भी हजारों की संख्या में तीर्थयात्री केदारपुरी पहुंच रहे हैं. तीर्थयात्रियों के लिए हेली की सुविधा जहां नारायणकोटी, फाटा, शेरसी, बड़ासू, सोनप्रयाग व जाखधार से मिल रही है. वहीं गौरीकुंड से घोड़े-खच्चर व डंडी-कंडी की सुविधा दी जा रही है. इसके अलावा ऐसे आस्थावान भक्त भी हैं, जो 18 किमी पैदल चलकर बाबा केदार के दरबार में पहुंचते हैं.

वहीं, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि केदारनाथ बाबा के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं. ऐसे में प्रशासन की ओर से व्यवस्थाएं ठीक कर ली गई हैं. अब तक बाबा केदार के दरबार में साढ़े चार लाख श्रद्धालु पहुंच चुके हैं. उम्मीद है यह आंकड़ा काफी बढ़ेगा. यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से यात्रा मार्गों पर बिजली, पानी, सफाई की व्यवस्थाएं की गई हैं.

Last Updated : Jun 1, 2022, 9:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details