रुद्रप्रयागः जिले के विभिन्न इलाकों में मवेशी अज्ञात बीमारी की चपेट में हैं. अभी तक बीमारी की चपेट में आने से एक दर्जन मवेशियों की मौत हो चुकी है. ऐसे में ग्रामीण खासे परेशान हैं. उनका कहना है कि पशुपालन विभाग को सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. विभाग की ओर से घोर लापरवाही बरतने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश बना हुआ है.
दरअसल, बीते एक हफ्ते से मवेशियों में अज्ञात बीमारी फैलने से ग्रामीण खासे परेशान हैं. विकासखंड ऊखीमठ के खुमेरा, मक्कू, पाब जगपुड़ा सहित अन्य ग्रामीण इलाकों में मवेशियों की अज्ञात बीमारी के कारण मौत हो रही है. पशुपालन विभाग ने इस ओर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है, जिस कारण ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है.