उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में अज्ञात बीमारी से मवेशियों की मौत, ग्रामीणों का पशुपालन विभाग के खिलाफ आक्रोश - मवेशी बीमारी की चपेट में आने बीमार

रुद्रप्रयाग में अज्ञात बीमारी से एक दर्जन मवेशियों की मौत हो गई है. कई मवेशी बीमारी की चपेट में आने बीमार पड़े हैं. ग्रामीणों का कहना है कि पशुपालन विभाग सूचना देने के बाद भी कोई कदम नहीं उठा रहा है.

RUDRPRAYAG
रुद्रप्रयाग

By

Published : Dec 26, 2021, 5:12 PM IST

रुद्रप्रयागः जिले के विभिन्न इलाकों में मवेशी अज्ञात बीमारी की चपेट में हैं. अभी तक बीमारी की चपेट में आने से एक दर्जन मवेशियों की मौत हो चुकी है. ऐसे में ग्रामीण खासे परेशान हैं. उनका कहना है कि पशुपालन विभाग को सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. विभाग की ओर से घोर लापरवाही बरतने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश बना हुआ है.

दरअसल, बीते एक हफ्ते से मवेशियों में अज्ञात बीमारी फैलने से ग्रामीण खासे परेशान हैं. विकासखंड ऊखीमठ के खुमेरा, मक्कू, पाब जगपुड़ा सहित अन्य ग्रामीण इलाकों में मवेशियों की अज्ञात बीमारी के कारण मौत हो रही है. पशुपालन विभाग ने इस ओर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है, जिस कारण ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है.

ये भी पढ़ेंः टिहरी: सड़क बनाने के नाम पर सैकड़ों पेड़ों की बलि, वन विभाग बना मूकदर्शक

प्रधान संगठन के जिला उपाध्यक्ष विजयपाल सिंह नेगी ने बताया कि मवेशियों में नई बीमारी के फैलने से ग्रामीणों की कुछ समझ में नहीं आ रहा है. दर्जनों मवेशी अभी भी बीमार पड़े हैं. पशुपालन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी फोन तक नहीं उठा रहे हैं. ग्राम पंचायत पाब जगपुड़ा और ग्राम पंचायत मक्कू में एक दर्जन से अधिक मवेशी बीमार हैं. अभी तक क्षेत्र में अज्ञात बीमारी के चलते एक दर्जन मवेशियों की मौत हो चुकी है.

वहीं, ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस गंभीर समस्या का समाधान नहीं किया गया तो पीड़ित पशुपालक विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details