विधायक मनोज रावत पर जानलेवा हमला, ग्रामीण ने फेंका पेट्रोल - जानलेवा हमला
केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में विधायक मनोज रावत पर जानलेवा हमला हुआ है, हालांकि इस हमले में विधायक बच गए.
रुद्रप्रयाग: केदारनाथ विधायक मनोज रावत पर जानलेवा हमला हुआ है, हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने वक्त रहते हमलावर को पकड़ लिया. जिससे विधायक की जान बच गई.
जानकारी के अनुसार केदारनाथ विधानसभा के राइंका बाड़व में आयोजित एक कार्यक्रम में विधायक मनोज रावत शिरकत करने गए थे. इसी दौरान एक ग्रामीम ने उनके ऊपर पेट्रोल डालने की कोशिश की. हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने वक्त रहते ग्रामीण को पकड़ लिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक घटनास्थल के लिए रवाना हो गए.