रुद्रप्रयाग: 19 फरवरी से लापता कुरछोला गांव निवासी वृद्ध की लाश क्षत विक्षत हालत में जंगल में मिली. जखोली के जंगल में घास लेने गई महिलाओं ने जब शव को देखा तो उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. शव का अधिकांश हिस्सा जंगली जानवर खा चुका था. महिलाओं ने वन विभाग को सूचना दी. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया.
जानकारी के मुताबिक, कुरछोला गांव निवासी कृपाल सिंह पंवार (80 वर्ष) 19 फरवरी से लापता थे. जगह-जगह खोजबीन के बावजूद उनका कहीं पता नहीं चला. वहीं, आज जब जखोली के जंगल में घास लेने महिलाएं गई तो उनका शव देखा. शव का अधिकांश हिस्सा जंगली जानवर खा चुका था. शव का सिर्फ एक चौथाई हिस्सा ही बचा था. महिलाओं ने इसकी सूचना अन्य लोगों को दी. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया. स्थानीय निवासी दीपक रावत का कहना है कि इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है.