उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

19 फरवरी से लापता वृद्ध का जंगल में मिला क्षत विक्षत शव, गुलदार के हमले की आंशका - रुद्रप्रयाग जंगल में मिली लाश

रुद्रप्रयाग के जखोली जंगल में एक वृद्ध की लाश क्षत विक्षत अवस्था में मिली. ग्रामीणों को गुलदार द्वारा व्यक्ति को निवाला बनाए जाने की आशंका है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया, जिसके बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया.

dead-body-found-in-forest-in-mangled-condition-in-rudraprayag
dead-body-found-in-forest-in-mangled-condition-in-rudraprayag

By

Published : Mar 5, 2021, 10:10 PM IST

रुद्रप्रयाग: 19 फरवरी से लापता कुरछोला गांव निवासी वृद्ध की लाश क्षत विक्षत हालत में जंगल में मिली. जखोली के जंगल में घास लेने गई महिलाओं ने जब शव को देखा तो उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. शव का अधिकांश हिस्सा जंगली जानवर खा चुका था. महिलाओं ने वन विभाग को सूचना दी. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया.

जानकारी के मुताबिक, कुरछोला गांव निवासी कृपाल सिंह पंवार (80 वर्ष) 19 फरवरी से लापता थे. जगह-जगह खोजबीन के बावजूद उनका कहीं पता नहीं चला. वहीं, आज जब जखोली के जंगल में घास लेने महिलाएं गई तो उनका शव देखा. शव का अधिकांश हिस्सा जंगली जानवर खा चुका था. शव का सिर्फ एक चौथाई हिस्सा ही बचा था. महिलाओं ने इसकी सूचना अन्य लोगों को दी. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया. स्थानीय निवासी दीपक रावत का कहना है कि इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है.

वहीं, उत्तराखंड क्रांति दल के युवा नेता मोहित डिमरी ने घटना पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए वन विभाग को जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि गुलदार कभी भी दूसरी घटना को अंजाम दे सकता है. इससे पहले कि कोई अनहोनी हो, वन विभाग को पिंजड़ा लगाकर आदमखोर गुलदार को पकड़ना चाहिए.

इस मामले में उप वन संरक्षक वैभव कुमार का कहना है कि अभी यह स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है कि गुलदार ने ही घटना को अंजाम दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट जानकारी दी जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details