रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर केदारनाथ यात्रा मार्ग में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए डीडीआरएफ की पांच सदस्ययी टीम तैनात की गई है. यात्रा मार्ग पर कुशल आपदा प्रबंधन के लिए जंगलचट्टी में डीडीआरएफ जवानों की तैनाती की गई है. जबकि यात्रा मार्ग के भीमबली में भी टीम की तैनाती पहले ही की जा चुकी है.
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने कहा कि केदारनाथ यात्रा मार्ग के भीमबली पड़ाव पर यात्रियों की सुरक्षा एवं कुशल आपदा प्रबधंन को लेकर डीडीआरएफ टीम की तैनाती की गई है. भीमबली में टीम लीडर सुभाष सिंह के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम तैनात की गई है. इसके अलावा जंगलचट्टी में भी मनोरी लाल के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम की तैनाती की गई है.
ये भी पढ़ें:केदारनाथ में तीन दिनों के अंदर 4 श्रद्धालुओं की मौत, अव्यवस्थाएं तीर्थयात्रियों पर पड़ रही भारी