उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

17 को तुंगनाथ और 24 मई को खुलेंगे मदमहेश्वर के कपाट

द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर के कपाट 24 मई को आम श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए खोल दिए जायेंगे. भगवान तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट 17 मई को खोले जायेंगे.

Rudraprayag
रुद्रप्रयाग

By

Published : Apr 14, 2021, 1:59 PM IST

रुद्रप्रयाग:द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर के कपाट 24 मई को आम श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए खोल दिए जायेंगे. भगवान तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट 17 मई को खोले जायेंगे. दोनों धामों की कपाट खुलने की तिथियां घोषित होने के बाद देवस्थानम बोर्ड भी तैयारियों में जुट गया है.

तुंगनाथ और मदमहेश्वर के कपाट खुलने की तिथि घोषित

बता दें कि, मदमहेश्वर में भगवान शंकर के मध्य भाग की पूजा होती है. तुंगनाथ में भुजाओं की पूजा की जाती है. बैसाखी के अवसर पर पंचगाई आचार्य, देवस्थानम बोर्ड, आचार्यों वेदपाठियों की उपस्थिति में भगवान मदमहेश्वर के कपाट खुलने की तिथि तय हुई. भगवान मदमहेश्वर के कपाट 24 मई को आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले जायेंगे. मदमहेश्वर डोली 22 मई को शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से मदमहेश्वर लिए प्रस्थान करेगी. डोली का प्रथम रात्रि प्रवास रांसी में होगा, जबकि 23 को गौंडार व 24 मई को सिंह लग्न में सुबह 11 बजे खोले जायेंगे.

पढ़ें:बैसाखी पर उमड़ा आस्था का सैलाब, 8 बजे तक 6 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

वहीं, तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट 17 मई को खोले जायेंगे. शीतकालीन गद्दीस्थल से भुगवान तुंगनाथ की डोली 16 मई को रवाना होगी और प्रथम रात्रि प्रवास चोपता में होगा. दूसरे दिन डोली तुंगनाथ धाम पहुंचेंगी और भगवान तुंगनाथ के कपाट खोल दिये जायेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details