रुद्रप्रयाग:द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर के कपाट 24 मई को आम श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए खोल दिए जायेंगे. भगवान तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट 17 मई को खोले जायेंगे. दोनों धामों की कपाट खुलने की तिथियां घोषित होने के बाद देवस्थानम बोर्ड भी तैयारियों में जुट गया है.
बता दें कि, मदमहेश्वर में भगवान शंकर के मध्य भाग की पूजा होती है. तुंगनाथ में भुजाओं की पूजा की जाती है. बैसाखी के अवसर पर पंचगाई आचार्य, देवस्थानम बोर्ड, आचार्यों वेदपाठियों की उपस्थिति में भगवान मदमहेश्वर के कपाट खुलने की तिथि तय हुई. भगवान मदमहेश्वर के कपाट 24 मई को आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले जायेंगे. मदमहेश्वर डोली 22 मई को शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से मदमहेश्वर लिए प्रस्थान करेगी. डोली का प्रथम रात्रि प्रवास रांसी में होगा, जबकि 23 को गौंडार व 24 मई को सिंह लग्न में सुबह 11 बजे खोले जायेंगे.