उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महाशिवरात्रि के दिन केदारनाथ कपाट खुलने की तिथि होगी घोषित, तैयारियां शुरू - kedarnath kapat opening date latest news

महाशिवरात्रि के पर्व पर बाबा केदार के कपाट खुलने की तिथि घोषित की जाएगी. शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से ये तिथि तय की जाएगी. कपाट खुलने के बाद श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर सकते हैं.

date-of-opening-of-kedarnath-doors-will-be-announced-on-the-day-of-mahashivratri
महाशिवरात्रि के दिन केदारनाथ कपाट खुलने की तिथि होगी घोषित

By

Published : Feb 25, 2022, 5:28 PM IST

Updated : Feb 25, 2022, 6:49 PM IST

रुद्रप्रयाग: ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि घोषित होने का भक्त बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एक मार्च महाशिवरात्रि पर्व पर बाबा केदार के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में तिथि घोषित कर दी जाएगी. जिसको लेकर मंदिर समिति ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं, जिला प्रशासन भी यात्रा को सुव्यवस्थित बनाये जाने को लेकर तैयारियों में जुट गया है.

बता दें कि एक मार्च को महाशिवरात्रि पर्व पर विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित की जाएगी. परम्परानुसार केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख के साथ ही समय का निर्धारण भी किया जाएगा. केदारनाथ मंदिर के रावल भीमा शंकर लिंग द्वारा बदरी-केदार मंदिर समिति के वेदपाठी, आचार्य, हक-हकूकधारी एवं स्थानीय लोगों की मौजूदगी में इस शुभ मुहूर्त की घोषणा की जाएगी.

महाशिवरात्रि के दिन केदारनाथ कपाट खुलने की तिथि होगी घोषित

पढ़ें-यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के छात्रों की वापसी के लिए सचिवालय में बड़ी बैठक, NSA डोभाल से भी हुई बात

इसके बाद केदारनाथ धाम की यात्रा से जुड़े लोग यात्रा की तैयारियों में जुट जायेंगे. साथ ही प्रशासन, पुलिस, बीकेटीसी और यात्रा से जुड़े तमाम विभाग अपने-अपने कार्यों की तैयारी में लगते हैं और यात्रा शुरू होने तक सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने का काम करते हैं. इसके अलावा होटल, रेस्टोरेंट, ढाबे और दुकान से जुड़े लोग भी रंग-रोगन से लेकर अन्य व्यवस्थाओं को बेहतर करने में लग जाते हैं.

बदरी-केदार मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह ने बताया कि महाशिवरात्रि के पर्व पर ऊखीमठ ओंकारेश्वर मंदिर में केदारनाथ के कपाट खुलने का दिन घोषित होगा. इसके लिए सभी अधिकारी कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं. साथ ही इस शुभ मुहूर्त के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं.

पढ़ें-यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लेकर कर्नल अजय कोठियाल चिंतित, सरकार से सुरक्षित वापस लाने की मांग

जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कहा केदारनाथ कपाट तिथि की घोषण महाशिवरात्रि पर्व पर तय कर दी जाएगी. इस वर्ष संभवत: मई माह के प्रथम सप्ताह में यात्रा शुरू हो जाएगी. यात्रा को लेकर एक बार जिला स्तर पर बैठक हो चुकी है. अभी गढ़वाल कमिश्नर भी यात्रा संबंधी बैठक लेंगे. यात्रा की तैयारियों को लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Feb 25, 2022, 6:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details