रुद्रप्रयाग: 11वें ज्योतिर्लिंग लिंग व पर्वतराज हिमालय की गोद में बसे भगवान केदारनाथ, द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर व तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ धामों के कपाट बन्द होने की तिथि विजयदशमी के पर्व के दिन घोषित की जाएगी. इसके साथ ही चल विग्रह उत्सव डोलियों के कैलाश से शीतकालीन गद्दी स्थलों के लिए रवाना होने की तिथि भी विजयदशमी यानि आगामी 5 अक्टूबर को मन्दिर समिति के अधिकारियों, विद्वान आचार्यों व हक-हकूकधारियों की मौजूदगी में शीतकालीन गद्दी स्थलों में पंचाग गणना के अनुसार घोषित की जायेगी.
मन्दिर समिति कार्यधिकारी आरसी तिवारी ने बताया कि भगवान केदारनाथ व द्वितीय केदार मद्महेश्वर धाम के कपाट बन्द होने तथा चल विग्रह उत्सव डोलियों के धाम से शीतकालीन गद्दीस्थल रवाना होने की तिथि शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में विजयदशमी पर्व पर पंचाग गणना के अनुसार मन्दिर समिति के पदाधिकारियों, अधिकारियों, विद्वान आचार्यों व हक-हकूकधारियों की मौजूदगी में घोषित की जायेगी.