उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रांसी गांव में बोल्डर गिरने से मकान को पहुंचा नुकसान, प्रशासन से निरीक्षण की मांग

भारी बारिश के कारण राकेश्वरी मंदिर के समीप ही गांव के ऊपरी तरफ से खिसके बोल्डर गिरने से जानकी प्रसाद भट्ट की दुकान की छत क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत रही कि इस दौरान वहां पर सामान खरीदने के लिए ग्राहक मौजूद नहीं था.

rudraprayag
बोल्डर गिरने से मकान को नुकसान

By

Published : Jul 28, 2020, 8:56 PM IST

रुद्रप्रयाग:मूसलाधार बारिश से मद्महेश्वर घाटी के रांसी गांव में बोल्डर गिरने से दुकान की छत और पंचायत भवन की छत क्षतिग्रस्त हो गई है. जबकि, तीन आवासीय भवन भी खतरे की जद में आ गए हैं. ऐसे में ग्रामीणों ने प्रशासन से निरीक्षण करने की मांग की है.

दरअसल, भारी बारिश के कारण राकेश्वरी मंदिर के समीप ही गांव के ऊपरी तरफ से खिसके बोल्डर गिरने से जानकी प्रसाद भट्ट की दुकान की छत क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत रही कि इस दौरान वहां पर सामान खरीदने के लिए कोई ग्राहक मौजूद नहीं था, नहीं तो जानमाल का भारी नुकसान हो सकता था. मलबे की चपेट में आने से एक पेड़ टूटकर राजीव गांधी पंचायत भवन की छत में जा गिरा. जिससे छत का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.

ग्रामीण जगत सिंह पंवार ने बताया कि पहाड़ी से गिरे बोल्डर गिरने से तीन आवासीय मकान और गौशाला भी खतरे की जद में आ चुकी हैं. उन्होंने प्रशासन से प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर मुआवजा देने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details