रुद्रप्रयाग: विश्व विख्यात केदारनाथ धाम की यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सुबह के समय मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग में यात्रियों की लंबी लाइन लग रही है और यहां पर जाम की स्थिति भी बन रही है. शनिवार को केदारनाथ धाम जाने को लेकर गौरीकुंड में ऐसे हालत हो गए कि यहां भक्तों का जबरदस्त जाम लग गया. एक समय भगदड़ जैसे हालात हो गए. वहीं, पुलिस प्रशासन व्यवस्थाओं को संभालने में संघर्ष करता नजर आया.
गौर हो कि, बाबा केदार की यात्रा के लिये देश-विदेश से बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं. मात्र पांच दिन में 70 हजार से अधिक भक्त बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. यात्रियों की इतनी बड़ी संख्या को देखते हुए सोनप्रयाग में ही यात्रियों के रजिस्ट्रेशन चेक किए जा रहे हैं और मौसम साफ रहने पर सुबह दस बजे तक यहां से अधिक से अधिक यात्रियों को केदारनाथ धाम भेजा जा रहा है. जो भी यात्री केदारनाथ धाम की यात्रा पर आ रहे हैं, वह दस बजे से पहले सोनप्रयाग पहुंच रहे हैं और अपना रजिस्ट्रेशन चेक कराकर आगे की यात्रा कर रहे हैं.
वीडियो में आप देखिए कि गौरीकुंड में किस तरह जाम की स्थिति बनी हुई है. यह वीडियो आज यानी शनिवार दोपहर 12 बजे का बताया जा रहा है. इस भीड़ से निपटने में पुलिस के भी पसीने छूट रहे हैं. भारी संख्या में यात्रियों के पहुंचने से केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग में जाम की स्थिति बन रही है. शटल सेवा और रजिस्ट्रेशन चेक कराने के लिये यहां यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है. यात्रियों के रजिस्ट्रेशन सोनप्रयाग में ही चेक किये जा रहे हैं. फिर मौसम सही रहने पर ही यात्रियों को यहां से शटल सेवा के जरिये गौरीकुंड भेजा जा रहा है. मौसम अत्यधिक खराब होने पर यात्रियों को सोनप्रयाग में ही रोका जा रहा है. सोनप्रयाग और गौरीकुंड बैरियर सुबह चार बजे खोले जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:केदारनाथ धाम में पहुंचा Digital India, अब UPI पेमेंट से भक्त कर सकेंगे दान