उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम दर्शन के लिए उमड़ रहा भक्तों का सैलाब, गौरीकुंड में बने जाम जैसे हालात, बदरी-केदार पहुंच इतने श्रद्धालु - chardham yatra 2023

उत्तराखंड में इन दिनों चारधाम यात्रा अपने चरम पर है. हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु चारधामों के दर्शन कर रहे हैं. वहीं, केदारनाथ यात्रा मार्ग पर मानो भक्तों का सैलाब उतर आया हो. आलम यह है कि गौरीकुंड में बड़ी संख्या में यात्रियों के पहुंचने से जाम की स्थिति बनी रहती है. जिससे निपटना पुलिस प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. केदारनाथ में अभी तक 77 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं तो वहीं बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या 25 हजार पार कर चुकी है.

Etv Bharat
गौरीकुंड में बने जाम जैसे हालात

By

Published : Apr 29, 2023, 7:19 PM IST

Updated : Apr 29, 2023, 10:34 PM IST

गौरीकुंड में बने जाम जैसे हालात

रुद्रप्रयाग: विश्व विख्यात केदारनाथ धाम की यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सुबह के समय मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग में यात्रियों की लंबी लाइन लग रही है और यहां पर जाम की स्थिति भी बन रही है. शनिवार को केदारनाथ धाम जाने को लेकर गौरीकुंड में ऐसे हालत हो गए कि यहां भक्तों का जबरदस्त जाम लग गया. एक समय भगदड़ जैसे हालात हो गए. वहीं, पुलिस प्रशासन व्यवस्थाओं को संभालने में संघर्ष करता नजर आया.

गौर हो कि, बाबा केदार की यात्रा के लिये देश-विदेश से बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं. मात्र पांच दिन में 70 हजार से अधिक भक्त बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. यात्रियों की इतनी बड़ी संख्या को देखते हुए सोनप्रयाग में ही यात्रियों के रजिस्ट्रेशन चेक किए जा रहे हैं और मौसम साफ रहने पर सुबह दस बजे तक यहां से अधिक से अधिक यात्रियों को केदारनाथ धाम भेजा जा रहा है. जो भी यात्री केदारनाथ धाम की यात्रा पर आ रहे हैं, वह दस बजे से पहले सोनप्रयाग पहुंच रहे हैं और अपना रजिस्ट्रेशन चेक कराकर आगे की यात्रा कर रहे हैं.

वीडियो में आप देखिए कि गौरीकुंड में किस तरह जाम की स्थिति बनी हुई है. यह वीडियो आज यानी शनिवार दोपहर 12 बजे का बताया जा रहा है. इस भीड़ से निपटने में पुलिस के भी पसीने छूट रहे हैं. भारी संख्या में यात्रियों के पहुंचने से केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग में जाम की स्थिति बन रही है. शटल सेवा और रजिस्ट्रेशन चेक कराने के लिये यहां यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है. यात्रियों के रजिस्ट्रेशन सोनप्रयाग में ही चेक किये जा रहे हैं. फिर मौसम सही रहने पर ही यात्रियों को यहां से शटल सेवा के जरिये गौरीकुंड भेजा जा रहा है. मौसम अत्यधिक खराब होने पर यात्रियों को सोनप्रयाग में ही रोका जा रहा है. सोनप्रयाग और गौरीकुंड बैरियर सुबह चार बजे खोले जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:केदारनाथ धाम में पहुंचा Digital India, अब UPI पेमेंट से भक्त कर सकेंगे दान

वहीं, पिछले 15 दिनों से केदारनाथ धाम में बर्फबारी हो रही है. मौसम विभाग की ओर से लगातार चेतावनी तो पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी की जा रही है. पुलिस अधीक्षक डॉ विशाखा भदाणे का कहना है यात्रियों से मौसम को ध्यान में रखते हुए और सुरक्षा के साथ यात्रा करने की अपील की जा रही है. गौरीकुंड बैरियर को इन दिनों मौसम खराब होने के कारण दोपहर 12 बजे बंद किया जा रहा है. धाम जाने वाले यात्रियों को सुबह दस बजे से पहले सोनप्रयाग पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन चेक करवाकर आगे की यात्रा करनी होगी. यदि मौसम खराब रहता है और यात्री दस बजे बाद सोनप्रयाग पहुंचते हैं तो उन्हें यात्रा करने के लिये एक दिन का इंतजार और करना पड़ सकता है.

77 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए केदारनाथ दर्शन: 25 अप्रैल से 29 अप्रैल तक77,565 श्रद्धालु केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं. आज शनिवार 29 अप्रैल को 16,245 दर्शनार्थियों ने केदारनाथ दर्शन किए. इनमें पुरुष की संख्या 10,342 रही तो 5,663 महिलाओं ने दर्शन किए. 240 बच्चे भी केदारनाथ के दर्शन को धाम पहुंचे. ये जानकारी यात्रा कंट्रोल रूम रुद्रप्रयाग द्वारा दी गई.

शनिवार को 9,662 श्रद्धालु पहुंचे बदरीनाथ धाम:बदरीनाथ धाम में तीन दिन में25,094 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. आज शनिवार को 9,662 श्रद्धालु बदरीनाथ धाम दर्शन करने पहुंचे. शनिवार को 123 तीर्थयात्रियों का बदरीनाथ में स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया.

Last Updated : Apr 29, 2023, 10:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details